Will India Go With The Same Playing Eleven Against Pakistan : क्या पाकिस्तान के खिलाफ बदलेगी भारतीय टीम की प्लेइंग 11

Will India Go With The Same Playing Eleven Against Pakistan : क्या पाकिस्तान के खिलाफ बदलेगी भारतीय टीम की प्लेइंग 11

नासाउ के पिच ने किया परेशां : नासाउ के पिच पर शुरू से ही सस्पेंस बना हुआ था की ये पिच किस के लिए ज़्यादा मददगार होगी, और भारत बनाम आयरलैंड के बीच हुए मैच से इस बात का अंदाज़ा बिलकुल से लगाया जा सकता है की नासाउ के इस पिच पर कुछ चौकाने वाले पेस और बाउंस भी देखने मिले। रोहित शर्मा के कंधे पर गेंद लगने की वजह से वो रिटायर्ड हर्ट हुए फिर रिषभ पंत के भी बाए कोहनी पर गेंद लगी बल्लेबाज़ी करते समय। इससे ये बात बिलकुल साफ़ था की गेंद की गति और उछाल का सही अन्दाज़ा लगा पाना बहुत कठिन था। 


भारत की धमाकेदार शुरुवात : भारत बनाम आयरलैंड के मैच में सब कुछ भारत के पक्ष में जाता हुआ नज़र आया, टॉस के समय से ही भारत ने मैच पर पकड़ बना ली थी। टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाज़ी करते हुए ज़बरदस्त शुऊआत की और ओपनिंग स्पेल कर रहे अर्शदीप सिंह और मुहम्मद सिराज ने आयरिश बल्लेबाज़ों को बांधकर रखा और विकेट भी नियमित समय से लेते रहे। गेंदबाज़ी में बदलाव के साथ जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने भी अपना जौहर दिखाया और सभी तेज़ गेंदबाज़ो ने मिलकर आयरलैंड के 8 बल्लेबाज़ों का विकेट लेकर उन्हें मात्र 96 के स्कोर पर पूरी टीम को रोक दिया। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतकीय पारी और रिषभ पंत की 36 रन के नाबाद पारी के चलते तेरहवे ओवर के दूसरी गेंद पर मैच जीत लिया। 


विराट और सूर्य चूक गए : हाला की ये मैच शुरू से ही भारत के पक्ष ने ज़रूर था, लेकिन दो इन फॉर्म बल्लेबाज़ रन स्कोर करने से चूक गए।  विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव वैसे तो बड़ी अच्छी आईपीएल फॉर्म से आये है, लेकिन विराट सिर्फ 1 और सूर्यकुमार यादव सिर्फ 2 रन ही स्कोर कर सके। 9 तारीख को होनेवाले  पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इनके पास अच्छा मौका होगा की इस बड़े मैच में अच्छा स्कोर करे। 


Will India Go With The Same Playing Eleven Against Pakistan : क्या पाकिस्तान के खिलाफ बदलेगी भारतीय टीम की प्लेइंग 11



क्या होगा टीम में बदलाव : टीम में बदलाव होने की उम्मीद तो कम लग रही है, क्युकी टीमें मैच जीनते के बाद तो कोई बदलाव करते नहीं है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हो सकता है भारतीय टीम एक बदलाव ये करे की दो लेफ्ट आर्म स्पिनर के जगह एक व्रिस्ट स्पिनर यानी की कुलदीप यादव को टीम में ले सकते है। 


कुलदीप से क्या होगा फायदा : कुलदीप एक लेफ्ट आर्म व्रिस्ट स्पिनर होने के नाते एक अच्छा विकल्प पेश करते है, अक्सर पटेल और रविंद्र जडेजा में से हो सकता है किसी एक को रेप्लस किया जाए तो इसमें कोई आश्चर्य चकित होने वाली बात नहीं होगी। हाला की इससे एक नुक्सान ये झेलना पड़ सकता है की एक बल्लेबाज़ कम हो जाएगा। 


किसकी क्या ताकत : भारत और पाकिस्तान के टीमों के ताकत की बात करे तो भारत अपने बल्लेबाज़ों के चलते मैच पे पकड़ बनाने की काबिलियत रखता है और साथ ही जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या जैसे गेंदबाज़ो के दम पर किसी भी मैच को जीत सकता है। दूसरी ओर पाकिस्तान अपने तेज़ तरार गेंदबाज़ जैसे शाहीन अफरीदी, मुहम्मद आमिर, हरिस रउफ और नसीम शाह किसी भी बल्लेबाज़ के लिए बड़ी चुनौती पेश करते है। 

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |