अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई के लिए सचिन का डेढ़ साल पुराना मैसेज क्यों हो रहा फिर वायरल |

अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई के लिए सचिन का डेढ़ साल पुराना मैसेज क्यों हो रहा फिर वायरल |

अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई के लिए क्या लिखा सचिन ने : क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई के लिए लिखा हुआ डेढ़ साल पुराना एक पोस्ट फिर वायरल हो रहा है | 15 अक्टूबर 2023 को सचिन तेंदुलकर ने अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई के लिए अपने पोस्ट में लिखा था की उनकी व्रिस्ट पोजीशन बहुत अच्छी है | अज़्मतुल्लाह का व्रिस्ट पोजीशन देख उन्हें प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार का ध्यान आता है | इस व्रिस्ट पोजीशन के साथ गेंद दोनों तरफ स्विंग किया जा सकता है जो इस कंडीशंस (भारतीय पिट्चेस पर) में बहुत मददगार हो सकता है |

2023 ODI वर्ल्ड कप का है पोस्ट : सचिन ने अज़्मतुल्लाह के लिए ये पोस्ट 15 अक्टूबर 2023 को लिखा था, जब इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में एक दूसरे से भिड़ने वाले थे | दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ये मैच हुआ और अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को इस मैच में 69 रनो से हरा दिया | इस मैच में अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई अफ़ग़ानिस्तान के एक मात्र ऐसे गेंदबाज़ रहे जिन्हे कोई विकेट नहीं मिला, अन्य सारे अफ़्ग़ानि गेंदबाज़ इस मैच में विकेट लेने में कामयाब हुए थे |

इंग्लैंड के साथ हुए 2023 के उस वर्ल्ड कप मैच में, मुजीब उर रेहमान और रशीद खान ने 3 -3 विकेट्स लिए थे | मुहम्मद नबी के नाम दो विकेट्स रहे जबकि फ़ज़ालहक़ फ़ारूक़ी और नवीन उल हक़ को एक एक सफलताएं मिली थी | लेकिन सिर्फ अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई बिना विकेट के रह गए और उस मैच में उन्होंने सिर्फ 2 ही ओवर किये थे |

अज़्मतुल्लाह का पहला फाइव विकेट हॉल : सचिन तेंदुलकर का ये डेढ़ साल पुराना पोस्ट अब इसलिए वायरल हो रहा है क्युकी लाहौर में हुए इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का मैच जो अफ़ग़ानिस्तान ने 8 रन से जीत लिया है, इस मैच में अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई ने अपने ODI करियर का पहला 5 विकेट हॉल लिया | उन्होंने 9.5 ओवर्स में 58 रन्स देकर 5 विकेट्स हासिल किये |इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान के वो सबसे सफल गेंदबाज़ रहे |

अज़्मतुल्लाह ने इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ी क्रम के 4 मुख्य बल्लेबाज़ों के विकेट लिए | उन्होंने फील सॉल्ट (12), जो रुट (120), जोस बटलर (38) और जमी ओवरटन (32) का विकेट लिया और कही न कही सचिन तेंदुलकर के उस बात को भी सही साबित किया जो सचिन ने उनके लिए कहा था |

सचिन तेंदुलकर के इस पोस्ट को अब ट्विटर (X) यूजर दोबारा रिपोस्ट कर रहे है, एक यूजर ने इसे रिपोस्ट करते हुए लिखा, ” पाजी आप इतने छोटे डिटेल को भी कितनी बारीकी से देखते है जबकि हममे से कोई उस बारे में सोचता भी नहीं |

ये भी पढ़ें : मिचेल स्टार्क ने बताया क्या रही चैंपियंस ट्रॉफी में न खेल पाने की वजह |

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |