विजय हज़ारे ट्रॉफी में अपने टॉप क्लास बल्लेबाज़ी से करून नायर ने 7 पारियों में 752 रन स्कोर कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा |
करून नायर विजय हज़ारे ट्रॉफी के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज़्यादा रन स्कोर करने वाले कप्तान बन गए |
image credit : Instagram
लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सबसे ज़्यादा रन स्कोर करने का रिकॉर्ड भी अब करून नायर के नाम है, उन्होंने 542 रन बनाये |
करून नायर के परफॉरमेंस को देखकर कई फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनाए जाने की बात कर रहे है |
वीरेंद्र सेहवाग के बाद टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ है करुन नायर | उन्होंने 303* स्कोर किया था |
अब तक विजय हज़ारे ट्रॉफी में उनका स्कोर कुछ इस प्रकार से है, 112* VS जम्मू कश्मीर , 44* VS छत्तीसगढ़ |
163* vs चंडीगढ़, 111* vs तमिल नाडु, 112 vs यू पि, 122* vs राजस्थान |
इसके बाद महाराष्ट्र के खिलाफ सेमि फाइनल में उन्होंने सिर्फ 44 गेंदों में 88 रन स्कोर कर दिए और अपनी टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचाया |