टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम ने पहले तो साउथ अफ्रीकी टीम को 82 रन पर रोक दिया और मात्र 11.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया |
भारतीय अंडर 19 महिला टीम ने लगातार दूसरी बार टी 20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया |
पुरे टूर्नामेंट के दौरान भारत ने अपना दबदबा बनाये रखा, भारतीय जीत के 4 मुख्य नायिकाएं रही |
गोंगडी तृषा
इन्होने 7 मैचों में 309 रन स्कोर किये और 7 विकेट्स भी लिए ये पुरे टूर्नामेंट की टॉप रन स्कोरर रही |
जी कमलिनी
ये वर्ल्ड कप की तीसरी सर्वाधिक स्कोरर रही, इन्होने 7 मैच में 143 रन स्कोर किये जिसमे इनका एवरेज 47.66 का रहा |
वैष्णवी शर्मा
वैष्णवी ने 17 विकेट्स लेकर रिकॉर्ड बना दिया, इससे पहले वर्ल्ड कप के एक एडिशन में इतने विकेट्स किसी ने नहीं लिए |
आयुषी शुक्ला
इन्होने पुरे टूर्नामेंट में बाकी गेंदबाज़ो का बखूबी साथ देवते हुए 14 विकेट्स लिए और भारतीय जीत में योगदान दिया |