भारतीय मेंस सिलेक्शन कमिटी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम में मुंबई के ऑलराउंडर तनुश कोटियन को शामिल किया है।

करियर के शुरुवाती दिनों में तनुष सिर्फ गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते थे लेकिन फिर उन्होंने अपने बल्लेबाज़ी से भी लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा

2023-24 रणजी ट्रॉफी

अजिंक्य रहाणे ने तनुष से कहा था की तुमने ऑल रेडी 4 हाफ सेंचुरी स्कोर की है, तुम्हारे बल्लेबाज़ी में बहुत पोटेंशियल है और तुममे शतक लगाने की काबिलियत है |

दो हफ्ते बाद

तनुष ने दसवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक मात्र 115 गेंदों में जड़ दिया और तुषार देशपांडे के साथ 232 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप कर दी |

इसके बाद बरोडा के खिलाफ तनुष ने नाबाद 120 और सेमि फाइनल में नाबाद 89 रन स्कोर कर के मुंबई को जीत दिलाई |

विदर्भ के खिलाफ फाइनल मुक़ाबले में तनुष बल्ले से योगदान नहीं दे पाए, लेकिन गेंद से उन्होंने 7 विकेट्स लिए और मुंबई को 42 वि बार चैंपियन बनाया |

तनुष ने अपने फर्स्ट क्लास करियर के 33 मैचों में 41 के एवरेज से 13 अर्धशतक और 2 शतक लगाया है और साथ ही 101 विकेट्स भी लिए है |

तनुष ने पुरे टूर्नामेंट के दौरान 41 के एवरेज से 502 रन बनाये और 17 के एवरेज से 29 विकेट्स लिए और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बने |