हिमाचल प्रदेश से आनेवाली भारतीय टीम की तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया |
रेणुका ठाकुर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले ODI मैच में, 10 ओवर में मात्र 29 रन देकर 5 विकेट्स हासिल किये |
ये उनके ODI करियर का पहला 5 विकेट हॉल बना , उनके पांचो विकेट्स कुछ इस प्रकार से रहे |
पहला विकेट (2.1ओवर्स) हैली मैथूस
रेणुका ने ऑफ स्टंप के बाहर के लाइन की ललचाती हुई गुड लेंथ गेंद की जिसपे हैली मैथूस एज लगा बैठी और कीपर ऋचा घोष ने कैच कर लिया
दूसरा विकेट (4.6 ओवर्स ) डिआंड्रा डॉटिन
ओवर द विकेट एंगल का इस्तेमाल करके रेणुका ने लेंथ गेंद की इनस्विंग गेंद की जिसपर बड़ा हिट लगाने के चक्कर में डिआंड्रा क्लीन बोल्ड हो गयी |
तीसरा विकेट (10.6 ओवर्स ) आलिया अलीन
आलिया अलीन इस गेंद को मिड ऑन के ऊपर से खेलना छह रही थी, लेकिन मिस टाइम होने की वजह से हरमनप्रीत के हाथ कैच आउट हो गयी |
चौथा विकेट (12.6) शाबिका गज़नबी
तेज़ गति से अंदर आती हुई गेंद जिसका शाबिका को बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था, वो इस गेंद पर पूरी तरीके से चकमा खा गयी और बैट और पैड के बीच से क्लीन बोल्ड हो गयी |
पांचवा विकेट (20.1 ओवर्स) शेमैन कैम्पबेल
रेणुका के बैक ऑफ लेंथ की गेंद को पुल करने की कोशिश में शेमैन टॉप एज कर बैठी जिसे कप्तान हरमनप्रीत ने कैच किया |