8 दिसंबर को अंडर 19 एशिया कप फाइनल में भारत को बगंलादेश के सामने 59 रनो से हार का सामना करना पड़ा |

भारत भले ही फाइनल मैच हार गया, लेकिन भारत को पांच ऐसे खिलाडी मिले जो भविष्य में भारत के लिए खेलते हुए बड़े मुक़ाम हासिल कर सकते है

इनमे सबसे पहले है, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी, इन्होने 5 मैचों में 130 के स्ट्राइक रेट से 2 हाफ सेंचुरी लगाते हुए 176 रन स्कोर किये |

दूसरे नंबर है, आयुष म्हात्रे, इन्होने 5 मैचों में 2 हाफ सेंचुरी के साथ 176 रन भी स्कोर किये और 4 विकेट्स लेने में भी कामयाब रहे |

तीसरे नंबर पर है, कप्तान मोहम्मद अमान, इन्होने 5 मैचों में 189 रन स्कोर किये, जिसमे इन्होने एक शतकीय पारी भी खेली |

फिर आते है स्लो लेफ्ट आर्म बॉलर, हार्दिक राज जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 विकेट्स लिए |

राजस्थान के चेतन शर्मा, एशिया कप में भारत के सबसे कामयाब तेज़ बॉलर रहे, 5 मैचों में उन्हें 9 सफलताएं मिली |