KKR और RCB के बीच 34 आईपीएल मुक़ाबले खेले जा चुके है जिसमे 14 बैंगलोर और 20 मैच कोलकाता ने जीता है |
Image credit : x.com
कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स के बीच आईपीएल 2025 के पहले मैच में 5 ऐसे खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें |
रजत पटीदार
IPL में इनका 34 का एवरेज और 158 स्ट्राइक रेट अब ये देखने वाली बात होगी की कॅप्टेन्सी में इनका परफॉरमेंस कैसा होगा |
जितेश शर्मा
IPL में इनका 32 का एवरेज और 151 स्ट्राइक रेट है, ये अपने IPL परफॉरमेंस के ज़रिये दोबारा भारतीय टीम में जगह बनाना चाहेंगे |
यश दयाल
यश दयाल भारतीय टीम के दरवाजे तक पहुंच गए नेशनल सिलेक्टर्स की नज़रें उनपर ज़रूर होगी |
रिंकू सिंह
पिछले कुछ समय से अपने टी 20 फॉर्म से जूझ रहे है, भारतीय टीम में उनकी जगह सवालो के घेरे में है |
हर्षित राणा
तीन महीनो में ही इन्होने भारत के लिए तीनो फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है ये अपने अच्छे फॉर्म को और आगे ले जाना चाहेंगे |