लम्बे समय से भारतीय टीम से दूर चल रहे मोहम्मद शमी की टीम में वापसी को लेकर कई खबरें आयी, लेकिन शमी के कमबैक का इंतज़ार और लम्बा होते गया |
BGT के तीन टेस्ट होने के बाद BCCI ने ये आधिकारिक तौर पे जाहिर कर दिया की मोहम्मद शमी घुटने में स्वेलिंग के चलते ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे |
शमी ने 7 जनुअरी को ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "अपनी एक्यूरेसी, रफ़्तार और जूनून से वो दुनिया जीतने के लिए तैयार है"
शमी की तेज़ रफ़्तार
मोहम्मद शमी कितने बड़े मैच विनर है, ये 2023 के ODI वर्ल्ड कप में उनके परफॉरमेंस से पता चलता है |
नियमित विकेट लेने की क्षमता
शमी ने मात्र 7 मैचों में 24 विकेट्स लिए और वर्ल्ड कप 2023 के लीडिंग विकेट टेकर बन गए, जब की पहले 4 मैचों में तो वो टीम का हिस्सा भी नहीं थे |
बड़े टीमों के सामने बेहतर परफॉरमेंस
उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 5, इंग्लैंड के खिलाफ 4 और श्रीलंका के सामने 5 विकेट्स लेकर तेहेलका मचा दिया |
शमी के आगे सब फेल
शमी का वर्ल्ड कप में सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस आया सेमि फाइनल में न्यूज़ीलैण्ड के सामने जहाँ उन्होंने 57 रन पे 7 विकेट्स ले लिए |
अब जो की फेब्रुअरी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी तो हम उम्मीद करते है की शमी अपनी मौजूदगी से टीम को मजबूती देंगे |