कर्णाटक बनाम विदर्भ फाइनल हाइलाइट्स : विजय हज़ारे ट्रॉफी के चार बार के चैंपियन टीम रह चुके कर्णाटक को टॉस हारने पर विदर्भ के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी कर टारगेट सेट करने का मौका मिला | लेकिन 15 वे ओवर में मात्र 67 के स्कोर पर 3 विकेट्स खोकर उनकी टीम मुश्किल में लग रही थी, की उनके इस टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ आर स्मरन बल्लेबाज़ी करने आये और उन्होंने कर्णाटक की लड़खड़ाती पारी को संभाला |
आर स्मरन ने के एल श्रीजीत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 137 गेंदों में 160 रन की साझेदारी की | के एल श्रीजीत 74 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन आर स्मरन एक छोर संभाले भी रहे और रन भी बटोरते रहे | अभिनव मनोहर के साथ मिलकर फिर उन्होंने अभिनव मनोहर के साथ 11 ओवर में 106 रनो की पार्टनरशिप की और कर्णाटक का स्कोर 300 के पार पंहुचा दिया | कर्णाटक ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 348 रन स्कोर कर दिए |
विदर्भ के डी नलकांडे और भुटे को 2-2 सफलताएं मिली, और वाय ठाकुर और यश कदम 1-1 विकेट लेने में कामयाब हुए |

349 का लक्ष्य आसान तो बिल्कुल नहीं था, लेकिन विदर्भ के लिए इसे और मुश्किल बना दिया कर्णाटक के गेंदबाज़ो ने कौशिक, प्रसिद्ध और अभिलाष शेट्टी ने 3-3 विकेट्स लिए और हार्दिक राज के नाम एक विकेट रहा |
ये भी पढ़ें : साजिद खान और नोमन अली की फिरकी ने दिलाई पाकिस्तान को लीड |
विदर्भ के इस सीजन के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ ध्रुव शोरे ने एक छोर संभाले रखा और तेज़ गति से रन भी स्कोर करते रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार गिरते विकेट्स से उनपर दबाव बढ़ गया | उन्होंने फिर भी इस सीजन का अपना तीसरा शतक स्कोर किया और 110 रन बनाकर अभिलाष शेट्टी की गेंद पर आउट हो गए | लोअर ऑर्डर में खेलते हुए, हर्ष दुबे ने 30 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, जिसमे उन्होंने 5 छके और 5 चौके लगाए , लेकिन ये काफी नहीं था |
विदर्भ के कप्तान करून नायर जो अब तक इस सीजन के सबसे सफल बल्लेबाज़ थे, वो फाइनल में मात्र 27 रन ही स्कोर कर सके | लेकिन इस सीजन में उन्होंने कुल 779 रन स्कोर किये, जिसमे उन्होंने 5 सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगायी | कर्णाटक ने अब पांचवी बार विजय हज़ारे ट्रॉफी अपने नाम की और इस टूर्नामेंट के वो सबसे सफल टीम है |
आर स्मरन 92 गेंदों में 101 रन स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |
करून नायर 9 पारियों में 779 रन स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज रहे |
ये भी पढ़ें : SA20 जो रुट की मैच विनिंग पारी, पार्ल रॉयल्स को दिलाई तीसरी जीत |