बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इक़बाल को ढाका प्रीमियर डिवीज़न क्रिकेट लीग के मैच के दौरान हार्ट अटैक का झटका लगा और उन्हें तुरंत ही सावर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जो की ढाका के बाहरी इलाके में है | लोकल मीडिया ने उनकी हालत गंभीर बताई और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पे रखा गया था |
तमीम इक़बाल के स्वास्थ से जुड़े नई जानकारी के मुताबिक ये कन्फर्म किया गया है की उन्हें अँजिओप्लास्टी के लिए ऑपरेट किया गया और अभी वो ICU में डॉक्टर्स की निगरानी में है |
इ एस पि ऍन क्रिकइंफो के मुताबिक ये घटना मोहम्डन स्पोर्टिंग क्लब और शीनेपुकुर क्रिकेट क्लब के मैच के दौरान हुई | ये एक ODI फॉर्मेट वाला मैच था, और अभी फील्डिंग करते हुए एक ही ओवर हुआ था की तमीम चेस्ट में पैन की शिकायत करने लगे |
बाद में, डॉक्टरों ने आधिकारिक अपडेट दिया: “वह गंभीर हालत में हमारे पास लौटे। इसे हम दिल का दौरा कह सकते हैं, और इसके बाद हमने ब्लॉकेज हटाने के लिए एंजियोग्राम और एंजियोप्लास्टी की। चिकित्सा प्रक्रिया सफल रही है। फिलहाल, वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। BKSP के मेडिकल स्टाफ और अस्पताल के बीच तेजी से हुए समन्वय के कारण तमीम का तुरंत इलाज किया जा सका।”
तमीम ने जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से स्थानीय मैच खेले हैं और कमेंट्री भी कर रहे हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना के बाद आज दोपहर होने वाली बोर्ड मीटिंग रद्द कर दी। बीसीबी के अध्यक्ष फारूक अहमद और अन्य सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं।
इकबाल ने इस साल जनवरी में दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इससे पहले, जुलाई 2023 में, उन्होंने एक भावनात्मक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसी तरह संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन तब की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने 24 घंटे के अंदर अपना फैसला बदल लिया था।
तमीम इक़बाल बांग्लादेश के लेजेण्डरी खिलाडी रह चुके है, तीनो फॉर्मेट (टेस्ट + ODI +टी 20 )मिलकर उन्होंने 15192 रन स्कोर किये है,इनसे आगे सिर्फ मुश्फिकुर रहीम है जिन्होंने तीनो फॉर्मेट में मिलाकर 15302 रन स्कोर किये है |
भगवन से प्रार्थना है की तमिमिकबल जळफदी ही स्वस्थ हो जाए |
🚨 Cricket Shocker!
Tamim Iqbal suffers a heart attack during a Dhaka Premier League match today. Wishing him a speedy recovery! 🙏#TamimIqbal #DPL pic.twitter.com/p6YHPu5Du8
— Cricketik 24×7 (@cricketik247) March 24, 2025
ये भी पढ़ें : मुंबई इंडियन ने कैसे ढूंढा विग्नेश पुथुर जैसा हीरा, जिसने नहीं खेला एक भी डोमेस्टिक मैच |