Should Virat Open OR Bat AT Number 3 (We Got The Answer): क्या विराट के ओपनिंग से भारत जीतेगा टी 20 वर्ल्ड कप ?

Should Virat Open OR Bat AT Number 3 (We Got The Answer): क्या विराट के ओपनिंग से भारत जीतेगा टी 20 वर्ल्ड कप ?

तो विराट करेंगे टी 20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग। 


वर्ल्ड कप के शुरू के मुक़ाबले : टी 20 वर्ल्ड कप का 9 वा एडिशन, 2 जून से अमेरिका और वेस्ट इंडीज में खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यू यॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा और 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा, जिसका दोनों ही देशो के क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। 


टीम मैनेजमेंट की चिंता : टी 20  वर्ल्ड कप के लिए अब तक तो टीम अनाउंस हुई नहीं है, लेकिन हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और सिलेक्शन कमिटी के हेड अजित अगरकर जी ज़रूर से कुछ बड़े मामलो पे गेहेन चर्चा करने पर मजबूर होंगे। उनके चर्चा का एक विषय ये भी होगा की क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा एक ओपनिंग का ऑप्शन पेश करते है। हमने अब तक आईपीएल के इस सीजन में विराट को सिर्फ ओपनिंग करते हुए ही देखा है। रोहित शर्मा ने ये कन्फर्म भी कर दिया है की विराट टी 20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे। 


कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने विराट को ओपनिंग के लिए बेस्ट बताया है, तो कुछ एक्पर्ट्स ये भी कह रहे है की विराट का बेस्ट पोजीशन नंबर 3 पे है। विराट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ है, इसमें कोई दोहराये नहीं है। विराट के रिकार्ड्स उनकी पहचान है, जो मौजूदा और आनेवाले लम्बे समय तक याद रखे जाएंगे। 


विराट अब ओपेनिंग के पोजीशन पे ज़्यादा बेहतर होंगे या फिर नंबर 3 के पोजीशन पे, ये तो अब टीम मैनेजमेंट और कप्तान को ही तय करना है, लेकिन हमने आपके लिए विराट कोहली के टी 20 क्रिकेट में ओपनिंग पोजीशन और  नंबर 3 के पोजीशन पे उनके क्या रिकार्ड्स और नंबर है, इसकी तुलना एक बार कर सकते है। 


Should Virat Open OR Bat AT Number 3 (We Got The Answer): क्या विराट के ओपनिंग से भारत जीतेगा टी 20 वर्ल्ड कप ?


 

विराट भारत के लिए ओपनिंग करते हुए : विराट कोहली ने भारत के लिए 9 मैचों में ओपनिंग की है और उनमे 57 के एवरेज और 161 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाये है। इन् 9 मैचों में विराट ने 1 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगायी है। इसके अलावा आईपीएल के मौजूदा सीजन के 9 मैचों में विराट ने 61 के एवरेज और 145 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाये है और साथ ही अब तक के हाईएस्ट रन स्कोरर भी है। 


विराट नंबर 3 पे खेलते हुए : विराट ने भारत के लिए अब तक 80 मैचों में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी की है।  ये बात तो बिल्कुल भी समझी जा सकती है की विराट को लम्बे समय तक नंबर 3 पे ही खिलाया गया है, जब वो खुद कप्तान थे तब भी उन्होंने अपने बैटिंग पोजीशन के साथ ज़्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं किया। लेकिन विराट एक ऐसे खिलाडी है जो किसी भी पोजीशन पे बल्लेबाज़ी करते हुए खेल का रुख पलट सकते है। नंबर 3 पे विराट ने 53 के एवरेज और 135 के स्ट्राइक रेट से 3076 रन बनाये है। 


दोनों पोजीशन पे तुलना : विराट के दोनों बैटिंग पोजीशन की सीधे सीधे तो तुलना नहीं की जा सकती है क्युकी नंबर 3 पे उन्होंने कई ज़्यादा मैचेस खेले है, लेकिन भारत के लिए ओपनिंग करते हुए उनकी स्ट्राइक रेट 161 की है जो की टी 20 क्रिकेट के हिसाब से काफी बढ़िया है ।  अगर विराट ओपनिंग करते हुए वर्ल्ड कप में भारत को ऐसी शुरुवात दे सकते है तो भारत ज़रूर वर्ल्ड कप में इस बात का फायदा उठाना चाहेगा। 

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |