रहमत शाह और इस्मत आलम के सातवे विकट के रिकॉर्ड पार्टनरशिप के चलते अफ़ग़ानिस्तान को 205 की लीड हासिल हुई |

रहमत शाह और इस्मत आलम के सातवे विकट के रिकॉर्ड पार्टनरशिप

अफ़ग़ानिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन फिर एक बड़ा रोमांचकारी मोड़ आया जब, अफ़ग़ानिस्तान अपने दूसरे पारी में 136 रन पे 6 विकेट्स खो चुके थे और ज़िम्बाब्वे पे मात्र 51 रन की लीड थी | इस समय ऐसा लग रहा था की अफ़ग़ानिस्तान 100 रन का आकड़ा भी नहीं छू पाएंगे | 3 विकेट्स लेकर एक तरफ ब्लेसिंग मुज़ारबानी की घातक गेंदबाज़ी हो रही थी, तो दूसरे छोर से रिचर्ड नगरवा भी 2 विकेट्स ले चुके थे |

7 वे विकेट की रिकॉर्ड पार्टनरशिप : पिछले मैच के डबल सेंचूरियन रहमत शाह 50 स्कोर करके क्रिस पर जमे हुए थे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट्स गिरते जा रहे थे | ऐसेमे जब शहीदुल्लाह 22 रन करके आउट हुए तो अफ़ग़ानिस्तान ने 136 रन पे अपना छटवा विकेट खोया | रेहमत शाह का साथ देने आये 22 साल के डेब्यूटांट ऑल राउंडर इस्मत आलम | इन्होने रहमत शाह का बखूबी साथ निभाया और दोनों ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया | रहमत शाह ने अपने टेस्ट करियर की तीसरी सेंचुरी पूरी की और दूसरी तरफ डेब्यू कर रहे इस्मत आलम ने भी हाफ सेंचुरी स्कोर कर दी |

ये भी पढ़ें : रिटायरमेंट का नहीं है कोई प्लान …रोहित शर्मा ने कहा ख़राब फॉर्म के चलते में खुद बाहर हुआ |

इस्मत आलम (64*) और रशीद खान (12*) बनाकर खेल रहे है |
इस्मत आलम (64*) और रशीद खान (12*) बनाकर खेल रहे है |

रहमत शाह और इस्मत आलम ने 132 रन जोड़े : रहमत शाह ने 139 रन स्कोर किये और वो ब्लेसिंग मुज़ारबानी का ही शिकार हुए | इस्मत आलम ने अपनी पारी जारी रखी और तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने पर अफ़ग़ानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे पर 205 रनो की लीड हासिल कर ली थी और उनके दूसरे पारी का स्कोर था 291 पे 7 | रहमत शाह और इस्मत आलम के बीच 132 रन का पार्टनरशिप 7 वे विकेट के लिए अफ़ग़ानिस्तान का रिकॉर्ड पार्टनरशिप है | इस्मत आलम (64*) और रशीद खान (12*) बनाकर खेल रहे है |

इससे पहले, अफ़ग़ानिस्तान अपनी पहली पारी में मात्र 157 रन पर ऑल आउट हो गए थे और ज़िम्बाब्वे ने इसके सामने 243 स्कोर कर 86 रन की लीड ले ली थी | उस समय मैच पर ज़िम्बाब्वे का कंट्रोल लग रहा था, लेकिन अब इस सातवे विकेट के पार्टनरशिप ने खेल में रोमांचक मोड़ लाते हुए, मैच को अफ़ग़ानिस्तान के तरफ पलट दिया है |

अब चौथे दिन के खेल में ये देखना दिलचस्प होगा की अफ़ग़ानिस्तान मैच पर अपना पकड़ बनाये रखते है या फिर कोई मोड़ आता है |

ये भी पढ़ें : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट इतिहास में नया अध्याय लिखा |

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |