पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच 5 टी 20 मैच की सीरीज के पहला मैच में न्यूज़ीलैण्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ एक तरफ़ा मुक़ाबले में बड़ी जीत हासिल की | पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 91 रन ही बना सके जिसे न्यूज़ीलैण्ड ने मात्र एक विकेट खोकर ग्यारहवे ओवर की पहली गेंद पर हासिल कर लिया |
इंज्युरी ग्रस्त पाकिस्तानी टीम : ICC चैंपियंस ट्रॉफी में लीग स्टेज से बाहर हो जाने के बाद अब न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ सीरीज में भी पाकिस्तान की ख़राब शुरुवात रही | सलमान अली अघा के टी 20 कप्तानी की शुरुवात एक बड़े हार के साथ हुई, हाला की उनके टीम के दो मुख्य खिलाडी सईम अयूब और फखर ज़मान इंज्युरी के चलते बाहर है और उन्होंने तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया, अब्दुल समद, हसन नवाज़ और मोहम्मद अली, जिन्हे डोमेस्टिक में अच्छे परफॉरमेंस के चलते नेशनल टीम में साहिल किया गया |
हावी रहे काइल जेमिसन और जैकब डफ्फी : हेग्ली ओवल में खेले गए पहले टी 20 मुक़ाबले में टॉस न्यूज़ीलैण्ड के नाम रहा और पहले गेंदबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैण्ड के गेंदबाज़ पाकिस्तानी बेलबाजो पर हावी रहे | पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ हसन नवाज़ और मोहम्मद हैरिस बिना खाता खोले आउट हुए | काइल जेमिसन और जैकब डफ्फी ने मिलकर पहले 5 ओवर में ही मात्र 11 रन पर 4 विकेट्स ले लिए |
पाकिस्तानी पारी के सर्वाधिक स्कोरर रहे खुशदिल शाह जिन्होंने 32 रन की पार खेली, इनके बाद कप्तान सलमान अली अघा 18 और जहांदाद खान के बल्ले से 17 रन की पारी आई | पाकिस्तान का अन्य कोई भी बल्लेबाज़ दो अंको में स्कोर नहीं कर पाए | पाकिस्तानी पारी में 4 छक्के लगे जिसमे से 3 खुशदिल बल्ले से आये और और एक छक्का जहांदाद खान ने लगाया और पूरी टीम 19 वे ओवर की चौथी गेंद पर 91 के स्कोर पर ऑल आउट हो गए |
KFC T20I series underway with a win! Tim Seifert (44) and Finn Allen (29*) steer the chase home for a 9-wicket victory on the back of a clinical bowling effort. Catch up on the scores at https://t.co/3YsfR1YBHU or through the NZC app. 📲
📸 @PhotosportNZ | #CricketNation… pic.twitter.com/0UQ6rWsahk
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 16, 2025
न्यूज़ीलैण्ड के काइल जेमिसन ने 4 ओवर में मात्र 8 रन दिए और तीन विकेट्स लिए और सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और इसमें उनका साथ दिया जैकब डफ्फी ने जो 14 रन देकर 4 विकेट्स लेने में कामयाब रहे | इन् दोनों ने मिलकर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ के रख दी | ईश सोढ़ी के हाथ भी दो सफलताएं आई और ज़कारी फोल्क्स ने एक विकेट हासिल किया |
न्यूज़ीलैण्ड ने हासिल की बड़ी जीत : 92 के टारगेट का पीछा करते हुए टीम सीएफर्ट (44) और फिन एलन (29*) के बीच 53 रनो की ओपनिंग साझेदारी हुई | अबरार अहमद टीम सीएफर्ट का विकेट लेने में कामयाब होते है लेकिन फिर टीम रॉबिंसन के नाबाद 18 रन की पारी और फिन एलन की 29 रन की पारी के चलते, न्यूज़ीलैण्ड मात्र 11 ओवर की पहली गेंद पर टारगेट चेस कर लेते है |
न्यूज़ीलैण्ड की टीम 59 गेंद बाकी रहते और 9 विकेट से जीत हासिल करते है, गेंदों के मामले ये न्यूज़ीलैण्ड की तीसरी सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले दो बार की बड़ी जीत बांग्लादेश के सामने आयी है, 2010 और 2016 में |
काइल जेमिसन 8 रन देकर 3 विकेट्स लेने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |
अब पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैण्ड का दूसरा मैच 18 मार्च को यूनिवर्सिटी ओवल में खेला जाएगा |
Back on home soil with a bang! A T20I-best for Kyle Jamieson helped dismiss Pakistan for 91 & set up a nine-wicket win in the opening T20I in Christchurch #NZvPAK 📷 = @PhotosportNZ pic.twitter.com/YiLbvfEv8N
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 16, 2025