हसन नवाज़ की शतकीय पारी : पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच ईडन पार्क में खेले गए तीसरे टी 20 मैच में न्यूज़ीलैण्ड द्वारा सेट किये गए 205 के लक्ष्य को पाकिस्तान ने मात्र एक विकेट खोकर 16 वे ओवर में हासिल कर लिया | इसमें उनके सलामी बल्लेबाज़ हसन नवाज़ ने नाबाद 105 रन की पारी खेली |
पाकिस्तान टीम को सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच जीतना ज़रूरी था क्युकी पहले दो मैच जीतकर न्यूज़ीलैण्ड 2 -0 के लीड पर थे | 205 रन का टारगेट चेस करते हुए मोहम्मद हैरिस (41) और हसन नवाज़ (105) ने शानदार और तेज़ शुरुवात दी और पॉवरप्ले के अंदर ही 74 रन स्कोर कर दिए |
मोहम्मद हैरिस 20 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 41 रन स्कोर कर जैकब डफ्फी के गेंद पर कैच आउट हुए | | दूसरे विकेट के लिए हसन नवाज़ और कप्तान सलमान अली अघा के बीच नाबाद 133 रन की पार्टनरशिप हुई, जिस दौरान हसन नवाज़ अपने तीसरे ही टी 20 में शतक लगाते हुए 45 गेंदों में नाबाद 105 रन स्कोर किये, जिसमे उन्होंने 7 छक्के और 10 चौके लगाए | ये उनके लिए ज़रूरी भी था क्युकी पिछले दो मैच में वो चुनी पर आउट हुए थे |

दूसरे विकेट की रिकॉर्ड पार्टनरशिप : कप्तान सलमान अली अघा ने 31 गेंदों में 2 छक्के और 6 चौके लगाते हुए नाबाद 51 रन स्कोर किये | न्यूज़ीलैण्ड के जैकब डफ्फी एक मात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे | दूसरे विकेट के लिए ये पाकिस्तान की तीसरी बेस्ट पार्टनरशिप है | हैरिस रउफ ने अपने 200 इंटरनेशनल विकेट पुरे किये |
इससे पहले न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ी में मार्क चैपमैन ने 44 गेंदों में 94 रन स्कोर किये और माइकेल ब्रेसवेल ने 18 गेंदों में 31 रन की पारी खेली | डेरिल मिचेल के 17 और टीम सेफर्ट के 19 रन के चलते न्यूज़ीलैण्ड आखरी ओवर के पांचवे गेंद पर 204 के स्कोर पर ऑल आउट हो गए |
हैरिस रउफ रहे सबसे सफल गेंदबाज़ : हैरिस रउफ पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट्स लिए | शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और अब्बास अफरीदी ने 2 -2 विकेट्स लिए | शादाब खान भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे |
हसन नवाज़ नाबाद 105 रन स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने | सीरीज में पाकिस्तान अब भी 2 -1 से पीछे है और चौथा मैच 23 मार्च को बे ओवल में खेल जाएगा |
One of the greatest chases you will ever see! 👏
Hasan Nawaz’s magnificent ton sets up a remarkable win in the third T20I 💥#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/tJAimMs24U
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 21, 2025