ICC CT News : रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के इंज्युरी को लेकर के एल राहुल ने दूर की गलत फहमी |

रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के इंज्युरी को लेकर के एल राहुल ने दूर की गलत फहमी |

के एल राहुल प्रेस कांफ्रेंस : ICC चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ जैसे भारतीय टीम लीग स्टेज का आखरी मैच खेलने के लिए अपने तैयारियों में लगे है | विकेट कीपर बल्लेबाज़ के एल राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा के फिटनेस के समस्या को लेकर जानकारी देते हुए कहा ” फिटनेस के हिसाब से कोई मुख्य चिंता का विषय नहीं है |

फिटनेस समस्या के वजह से किसी का खेल मिस नहीं होगा | सभी खिलाडी जिम में भी थे और प्रैक्टिस सेशन में भी सभी खिलाडियों ने हिस्सा लिया |

रोहित और शमी फिट : के एल राहुल ने अपनी बात करते हुए कहा की प्लेयर्स को रिप्लेस करना एक मैच में एक्सपेरिमेंट के लिए संभव है लेकिन मुझे नहीं लगता की हमारी टीम में ऐसा होगा | सेमि फाइनल जैसे बड़े मैच में जाने से पहले आप चाहते है की खिलाडियों को भरपूर मैच टाइम मिले | हालांकि की ये मेरा नजरिया है लेकिन लीडरशिप ग्रुप इस बारे में क्या सोच रखते है वो मुझे पता नहीं |

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट के सेंचुरी,श्रेयस के अर्धशतक, शुभमन के 46 रन और कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या और हर्षित राणा के सटीक गेंदबाज़ी ने भारत को मैच जीता दिया |

रोहित और शमी को मैच के दौरान हुई थी दिक्कत : मैच के दौरान शमी अपने फिटनेस को लेकर थोड़े असहज दिखे वो अपनी एंकल के दिक्कत से थोड़े परेशान दिखे | इसके चलते वो फील्ड से कुछ समय के लिए बाहर भी हुए लेकिन फिर वो बोलिंग करने के लिए लौटे | वैसे उस दिन तापमान भी ज़्यादा था कुछ 33 से 36 डिग्री के आस पास जबकि तीन दिन पहले जब भारत का बांग्लादेश से मुक़ाबला हुआ तब तापमान 26 डिग्री के करीब था |

मोहम्मद शमी ने अपने स्पेल में 8 ओवर में 43 रन दिए, हालांकि उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी | रोहित शर्मा भी लम्बे समय कुछ हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते हुए दिखे |

रोहित शर्मा भी पाकिस्तान इनिंग के दौरान लम्बे समय तक फील्ड से बाहर रहे, जिसके चलते शुभमन गिल ने कमान संभाली

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन की तेज़ पारी खेली और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 20 रन किये | मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन पर पांच विकेट्स लिए और ICC इवेंट्स में अपने अच्छे फॉर्म को बरक़रार रखा, हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें एक भी विकेट हाथ नहीं लगा, लेकिन उनका फिट होना टीम के लिए बहुत मायने रखता है |

ये भी पढ़ें : IML2025 SLM VS AM : 40 वर्षीय उपुल थरंगा ने 6 छक्के और 8 चौके लगाकर जड़ दिया शतक, श्रीलंका मास्टर्स को बड़े रन चेस में दिलाई जीत |

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |