जैसन गिलेस्पी सैलरी विवाद : पूर्व पाकिस्तान हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने हाल ही में दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब भी उनका बकाया वेतन नहीं चुका पाया है। वहीं PCB ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए उल्टा गिलेस्पी पर ही बकाया राशि चुकाने का आरोप लगाया है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ गिलेस्पी को अप्रैल 2024 में पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि, उन्होंने दिसंबर 2024 में बोर्ड के साथ मतभेदों के चलते इस पद से इस्तीफा दे दिया था। हाल ही में Geo Super को दिए इंटरव्यू में गिलेस्पी ने खुलासा किया कि उन्हें अब भी अपनी नौ महीनों की कोचिंग का पूरा वेतन नहीं मिला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिलेस्पी के एजेंट ने PCB के HR विभाग को पत्र भेजकर उनकी बकाया राशि जल्द चुकाने की मांग की थी।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए PCB ने गिलेस्पी के दावे को पूरी तरह गलत बताया। बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि गिलेस्पी ने अपनी मर्जी से पद छोड़ा था और उनके कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, इस्तीफा देने पर उन्हें पहले से नोटिस देना था और चार महीने की सैलरी बतौर जुर्माना बोर्ड को चुकानी थी, जो उन्होंने अब तक नहीं दी।
इस विवाद के चलते दोनों पक्षों में नया तनाव खड़ा हो गया है। गिलेस्पी का कहना है कि PCB ने उन्हें पूरा वेतन नहीं दिया, जबकि बोर्ड का दावा है कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तें तोड़ी हैं और अब उन्हें ही बोर्ड को भुगतान करना होगा।
गिलेस्पी ने यह भी स्वीकार किया कि पाकिस्तान टीम के साथ कोचिंग का अनुभव उनके लिए मानसिक रूप से काफी थकाऊ और निराशाजनक रहा। उन्होंने कहा कि उनके असिस्टेंट कोच को बिना किसी सूचना के अचानक बर्खास्त कर दिया गया था और वही इस इस्तीफे की सबसे बड़ी वजह बनी।
उन्होंने आगे बताया कि इस अनुभव ने उन्हें इस कदर झकझोर दिया कि अब वे कोचिंग में कोई दिलचस्पी नहीं रखते। यहां तक कि अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी उन्हें कोचिंग ऑफर करे, तो भी वे उसे ठुकरा देंगे।
Jason Gillespie ~ “I’m still waiting on some remuneration from work that has been done. This is so disappointing”.
Gillespie left his role as Pakistan Head Coach over 4 months ago. He says he is still owed salary by the PCB
What’s your take on this 🤔pic.twitter.com/RzEVlsl87a
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) April 21, 2025
ये भी पढ़ें : BCCI Contract : श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के साथ और 7 खिलाडियों की मेहनत रंग लायी ….BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट थमाई |