IPL2025 Aakash Chopra : आकाश चोपड़ा के बोलते ही आउट हुए राहुल त्रिपाठी, हरभजन सिंह ने माना काली है ज़ुबान |

आकाश चोपड़ा के बोलते ही आउट हुए राहुल त्रिपाठी, हरभजन सिंह ने माना काली है ज़ुबान |

रविवार को खेले गए राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मुक़ाबले के दौरान एक ऐसा पल आया जब हिंदी कमेंटरी कर रहे आकाश चोपड़ा के लिए हरभजन सिंह ने कहा की इनकी ज़ुबान काली है |

हसारंगा ने पहली गेंद पर राहुल त्रिपाठी का विकेट लिया : दरअसल ये लम्हा आया चेन्नई सुपर किंग्स के पारी के दौरान, जब गेंदबाज़ी में बदलाव के तौर पे आठवा ओवर करने वनिंदू हसारंगा, क्रिस पर राहुल त्रिपाठी 18 गेंदों में 23 रन स्कोर कर स्ट्राइक पर थे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ नॉन स्ट्राइक पर | दोनों के बीच 46 रन की पार्टनरशिप हो चुकी थी और दोनों बल्लेबाज़ सेट लग रहे थे |

आकाश चोपड़ा का सही निकला अंदाज़ा : हिंदी कमेंटरी बॉक्स में आकाश चोपड़ा, हरभजन सिंह और संजय मांजरेकर थे, और हसारंगा अपने ओवर की शुरुवात करने जा रहे थे तभी आकाश चोपड़ा कहते है की हसारंगा अटैक पर आये है और हो सकता है की अपने साथ विकेट भी लाये हो 36 विकेट वो ले चुके है और अब 37 वा विकेट लेंगे |

आकाश चोपड़ा का अनुमान सही निकलता है और हसारंगा अपने पहले ही गेंद पर राहुल त्रिपाठी का विकेट लेने में कामयाब होते है | हसारंगा पहली ही गेंद शॉर्ट लेंथ की मिडल स्टंप के लाइन पर गेंद करते है, जिसपर बैक फुट पर जाकर राहुल त्रिपाठी पुल शॉर्ट खेलते है लेकिन मिस टाइम कर बैठते है जिसे डीप मिड विकेट में फील्डिंग कर रहे शिमरॉन हटम्येर आगे के तरफ बढ़कर कैच पूरा करते है

ये विकेट गिरते ही, कमेंटरी बॉक्स में हरभजन सिंह अपनी हसी को रोक नहीं पाते और ज़ोरो से हस्ते हुए आकाश चोपड़ा की ज़ुबान के काले होने की बात करते है | वो कहते है की ये विकेट आकाश चोपड़ा के नाम है उन्होंने पहले ही बोल दिया था की ये विकेट आनेवाली है |

राहुल त्रिपाठी चेन्नई सुपर किंग्स के पारी के दूसरे विकेट आउट होते है और इसके साथ चेन्नई का स्कोर 46 पे दो हो जाता है | यही विकेट गेम चेंजर भी साबित होता है क्युकी इसके बाद चेन्नई रेगुलर विकेट्स खोते है और अंत में 6 रन से मैच हार जाते है |

राजस्थान रॉयल्स अपनी पहली जीत दर्ज करते है | वनिंदू हसरंगा 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट्स लेते है |

ये भी पढ़ें : Ashutosh Sharma : 11 साल की उम्र में छोड़ा था घर और आ गए इंदौर …LSG के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे आशुतोष की कहानी |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स | चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर |
आकाश चोपड़ा के बोलते ही आउट हुए राहुल त्रिपाठी, हरभजन सिंह ने माना काली है ज़ुबान |