India A Defeats Pakistan A in Emerging Asia Cup | भारत A ने पाकिस्तान A को इमर्जिंग एशिया कप में हरा दिया।

India A Defeats Pakistan A in Emerging Asia Cup | भारत A ने पाकिस्तान A को इमर्जिंग एशिया कप में हरा दिया।

इमर्जिंग एशिया कप के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 रनो से हरा दिया। ये मैच ओमान में आयोजित किया गया है।  इस टूर्नामेंट में भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान A के खिलाफ खेला और टॉस जीतकर कप्तान तिलक वर्मा ने बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। शुरू में अभिषेक शर्मा संघर्ष करते हुए नज़र आये लेकिन फिर भी उन्होंने  22 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। इसमें उनका स्ट्राइक रेट 159 का रहा। दूसरी तरफ प्रभसिमरन सिंह ने 19 गेंदों में 36 रन स्कोर किये। अभिषेक शर्मा ने 2 और प्रभसिमरन सिंह ने 3 छक्के लगाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान तिलक वर्मा ने भी शानदार 44 रनो का योगदान दिया और पारी के आखिर में रमनदीप सिंह ने 11 गेंदों में 17 रन बनाकर टीम के स्कोर को 8 विकेट के नुक्सान पर 183 पंहुचा दिया। 


184 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरवात ठीक नहीं रही और अंशुल कम्बोज ने ओपनर मुहम्मद हरिस को पहले ओवर के दूसरे गेंद पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया और फिर तीसरे नंबर पर आये ओमैर यूसुफ़ को भी 2 रन के स्कोर पे कैच आउट करा दिया। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 54 रन के पार्टनरशिप से उनकी मैच में वापसी हो रही थी की इतने में 75 रन पे उन्होंने अपना तीसरा विकेट खो दिया। इसके बाद उनके रेगुलर विकेट गिरते चले गए उनके तरफ से अराफात मिन्हास ने सबसे अधिक 41 रन बनाये। 


भारत के लिए गेंदबाज़ी करते हुए अंशुल कम्बोज ने 33 रन देकर 3 विकेट्स लिए और प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुने गए। इसके आलावा निशांत सिंधु ने 2 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट्स लिए और रसिक सलाम ने भी अपने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट्स लेने में कामयाब रहे। 


भारत के मुक़ाबले कुछ इस प्रकार से है। 

Day

Date

Match

Saturday

19-Oct-24

India A vs Pakistan A

Monday

21-Oct-24

India A vs UAE

Wednesday

23-Oct-24

Oman vs India A

Friday

25-Oct-24

SF 1 (Group A 1st vs Group B 2nd)

Friday

25-Oct-24

SF 2 (Group B 1st vs Group A 2nd)

Sunday

27-Oct-24

Final

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स | चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स |