भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट 23 से 27 फेब्रुअरी को रांची में खेला जाएगा। रांची में इससे पहले सिर्फ दो ही टेस्ट मैचेस खेले गए है। हर सब कन्टिनेंट पिट्चेस की तरह यहाँ पे भी तीसरे और चौथे इनिंग में बल्लेबाज़ी करना मुश्किल होगा। ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान, पहले बल्लेबाज़ी ही करना पसंद करेगा ताकि उन्हें चौथे या पांचवे दिन टारगेट चेस न करना पड़ जाए।
इंग्लैंड टीम में हुआ बदलाव
इंग्लैंड हर तरीके से सीरीज में कम बैक करना चाहेगा। इसीलिए इंग्लैंड के टीम में दो बड़े बदलाव किये गए है। तेज़ गेंदबाज़ ऑली रॉबिंसन को मार्क वुड की जगह टीम में बुलाया गया है। ये बदलाव खिलाडी के वर्क लोड को मैनेज करने के लिए किया गया है। भारतीय टीम में भी ऐसा एक बदलाव किया गया, जिसके चलते जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है और मुकेश कुमार को उनका रिप्लेसमेंट लिया गया है। इंग्लैंड के टीम में जो दूसरा बदलाव है , उसमे रेहान अहमद की जगह स्पिनर शोएब बशीर को टीम में शामिल किया गया है। शोएब बशीर ने अपने डेब्यू मैच में अच्छा परफॉर्म किया था।
भारतीय टीम में हो सकता है दो और डेब्यू
भारतीय टीम में अभी ये क्लियर नहीं हुआ की जसप्रीत बुमराह की जगह कौनसा पेसर टीम में खेलेगा, वैसे मुकेश कुमार रिप्लेसमेंट के तौर पे टीम में शामिल तो हुए है लेकिन बंगाल के तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप भी स्क्वाड का हिस्सा है। हो सकता है की टीम मैनेजमेंट उन्हें डेब्यू करने का मौका दे, क्युकी मुकेश कुमार सीरीज के शुरुवाती मैच में खेल चुके है लेकिन उनका परफॉरमेंस कुछ ख़ास नहीं रहा था।
दूसरी ओर भारतीय टीम में एक और बदलाव देखने मिल सकता है, की रजत पटीदार की जगह देवदत्त पडिकल शायद टीम का हिस्सा बन जाए और चौथे मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल जाए। रजत पटीदार ने अपने दो मैचेस में बड़े स्कोर नहीं कर पाए और के एल राहुल भी चोट की चलते बहार है , राहुल की अवेलेबिलिटी पे फाइनल कॉल मैच से पहले लिया जाएगा लेकिन अगर राहुल अवेलेबल नहीं होते तो ऐसे में देवदत्त पड़िकल का मौका बन सकता है।
.jpg)

.jpg)