इंटरनेशनल मास्टर्स लीग मे भारतीय मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर के बीच में होगा फाइनल मुकाबला | सेमीफाइनल 2 में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को छह विकेट से मात देदी | वेस्टइंडीज द्वारा सेट किए गए 180 की टारगेट को चेस करते हुए श्रीलंका की टीम 9 विकेट्स खोकर 173 रन ही बना सकी और इसमें वेस्टइंडीज के टीनो बेस्ट सबसे बढ़िया गेंदबाज रहे हैं उन्होंने चार ओवर में 27 रन दे कर 4 विकेट्स लिए |
श्रीलंका बनाम वेस्ट इंडीज सेमि फाइनल मैच हाइलाइट्स : ड्वेन स्मिथ के नाम दो विकेट रहा बाकी एश्ली नर्स, जेरोम टेलर और लेंडल सिमंस को एक-एक सफलताएं मिली | श्रीलंका की टीम 180 के टारगेट को चेस करते हुए श्रीलंका की शुरुआत ठीक-ठाक रही उन्होंने चार ओवर में 31 रन स्कोर कर दिए थे कि तभी पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर उनका पहला विकेट गिरा और कप्तान कुमार संगकारा 17 रन करके आउट हुए |
अच्छी शुरुवात के बाद श्रीलंका ने बहुत ही कम समय में 3 विकेट्स खो दिए और आठवे ओवर में उनका स्कोर 57 पे 3 विकेट हो गया | असेला गुणारत्ने ने अच्छी पारी खेली उन्होंने 42 गेंद में 66 रन स्कोर किया और बस वह एक मात्र ऐसे बल्लेबाज थे जो लंबी पारी खेलने में सफल हुए लेकिन यह परी उनकी ना काफी रही श्रीलंका मास्टर्स को जीत दिलाने के लिए क्योंकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे पारी के अंत में ईसुरु उड़ाना ने 21 और दिलरुवान पेरेरा ने 11 रन बनाए लेकिन उससे श्रीलंका मास्टर्स 6 रन दूर रह गई टारगेट चेस करने में | श्रीलंका की टीम को पार्टनरशिप बनाने की ज़रूरत थी और वेस्ट इंडीज के गेंदबाज़ रेगुलर विकेट्स लेते रहे |
वेस्ट इंडीज ने ख़राब शुरुवात के बाद वापसी की : इससे पहले टॉस श्रीलंका मास्टर्स ने जीता था और उन्होंने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं है उन्होंने पहले रन पर ही अपना एक विकेट खो दिया था लेकिन फिर विलियम पर्किन्स और लेंडेल सिम्मोंस के बीच 43 रन की पार्टनरशिप हुई और पावर प्ले अच्छे से खेल कर निकाला उसके बाद में आए कप्तान ब्रायन लारा जो की 33 गेंद में 41 रन स्कोर कर रिटायर्ड हर्ट हुए और दिनेश रामदीन ने 22 गेंद में 50 रन स्कोर किये इस बीच में वॉल्टन ने भी 20 गेंद में 31 रन की पारी खेली और इसके चलते वेस्टइंडीज पांच विकेट होकर 189 रन बना पाए|
अब 16 तारीख को फाइनल मैच खेला जाएगा भारतीय मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच और इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला चैंपियन मिलेगा | इस मैच में टीनो बेस्ट को प्लेयर ऑफ द मैच है उन्होंने 27 रन देकर 4 विकेट्स लिए |
𝙏𝙞𝙣𝙤 𝘽𝙚𝙨𝙩 proves he’s the 𝘽𝙚𝙨𝙩 at taking 𝙬𝙞𝙘𝙠𝙚𝙩𝙨! 💯
He takes the much-needed and crucial wickets of 𝙏𝙝𝙞𝙧𝙞𝙢𝙖𝙣𝙣𝙚 𝙖𝙣𝙙 𝙐𝙥𝙪𝙡 𝙏𝙝𝙖𝙧𝙖𝙣𝙜𝙖. 🙌#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/JDMNFPbdC6
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 14, 2025