ICC CT2025 ENG VS AFG : जोफ्रा आर्चर के वार के बाद आया इब्राहिम जादरान का तूफ़ान, अफ़ग़ानिस्तान ने बना दिए कई रिकॉर्ड |

इब्राहिम जादरान के अपना ODI का सर्वश्रेष्ठ 177 स्कोर किया |

खूब चला इब्राहिम जादरान का बल्ला : इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के नॉक आउट मैच में इब्राहिम जादरान के बल्ले ने अंग्रेज़ गेंदबाज़ो को खूब धोया और अपने ODI का करियर बेस्ट 177 रन मात्र 146 गेंदों में स्कोर कर दिए | अपने दूसरे ही मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का छटवा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया 325 सात विकेट खो के |

177 ये अफ़ग़ानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा ODI का हाईएस्ट स्कोर है | ये ICC चैंपियंस ट्रॉफी का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर है और ऐसा करके इन्होने बेन डकेट के 165 रन की पारी को पीछे छोड़ दिया जो इसी सत्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेन डकेट ने स्कोर किया था |

जोफ्रा आर्चर का शुरुवाती वार : लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, जोफ्रा आर्चर अफगानी बल्लेबाज़ों पर क़हर बनके टूट पड़े उनके आग उगलते गेंदों के सामने लग रहा था की मैच एक तरफ़ा हो जाएगा | पहले 9 ओवर में ही अफ़ग़ानिस्तान ने अपने 3 बड़े विकेट्स खो दिए | पिछले मैच में सबसे ज़्यादा स्कोर करनेवाले अफगानी बल्लेबाज़ रहमत शाह भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए |

इब्राहिम ने किये दो बड़े पार्टनरशिप : 37 रन पर 3 विकेट खो देने के बाद, इब्राहिम जादरान और कप्तान हस्मतुल्लाह शाहिदी के बीच चौथे विकेट के लिए 103 रन की पार्टनरशिप होती है, जिससे अफ़ग़ानिस्तान की पारी थोड़ी संभल ज़रूर जाती है, लेकिन तभी अफगानी कप्तान 67 गेंदों में 40 रन स्कोर कर आउट हो जाते है | अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 30 वे ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन हो जाता है लेकिन ये नाकाफी था और अंतिम 20 ओवर में अफ़ग़ानिस्तान को और तेज़ बल्लेबाज़ी करने की ज़रूरत थी |

इब्राहिम जादरान इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाज़ी के दौरान |
इब्राहिम जादरान इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाज़ी के दौरान |

इब्राहिम जादरान ने इस दरम्यान अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर उन्हें साथ मिला अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई का जिन्होंने 31 गेंदों में 41 रन की पारी खेली | जिसमे उन्होने 3 छक्के लगाए और फिर मोहम्मद नबी के साथ मिलकर इब्राहिम जादरान ने छटवे विकेट के लिए 111 रन की पार्टनरशिप की और इस पार्टनरशिप के चलते अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 300 पार हुआ | मोहम्मद नबी ने आखरी में 24 गेंदों में 40 रन बनाये |

ODI का बेस्ट स्कोर : इब्राहिम जादरान ने अपने ODI करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली और 177 रन स्कोर किये, ये ODI में उनका सबसे हाईएस्ट स्कोर है | इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए | इसके चलते अफ़ग़ानिस्तान ने 7 विकेट खोकर 325 रन स्कोर कर दिए, ये इनकी टीम का ICC इवेंट में सबसे बेस्ट स्कोर है और ओवरऑल ये उनका पांचवा सबसे बेस्ट टोटल है | इब्राहिम जादरान 177 के स्कोर पे लिअम लिविंग्स्टन की गेंद पर जोफ्रा आर्चर से कैच आउट हुए |

इंग्लैंड के गेंदबाज़ो में जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट्स लिए शुरू में लेकिन फिर वो भी कड़ी रन्स लुटा बैठे | लिअम लिविंग्स्टन को दो विकेट्स मिले, जैमी ओवरटर्न और आदिल रशीद के नाम एक एक विकेट्स रहे |

इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान ने 10 बार ODI में 300 का आकड़ा पार किया है जिसमे तीन मैच वो हारे है और 7 मैच में उन्हें जीत मिली है |

ये मैच जीतना दोनों ही टीमों के लिए बेहद ज़रूरी है टूनामेंट में बने रहने के लिए |

इब्राहिम जादरान के अपना ODI का सर्वश्रेष्ठ 177 स्कोर किया |

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथिऊ कुहनेमन का करियर खत्म होने से बच गया, एक मैच में ले चुके है 9 विकेट्स |

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |