ICC CT2025 AFG VS ENG : कांटे की टक्कर में अफ़ग़ानिस्तान ने 8 रन से जीता इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो वाला मैच |

चैंपियंस ट्रॉफी में अफ़ग़ानिस्तान की बड़ी जीत |

आखरी पल में अफ़ग़ानिस्तान ने बाज़ी मारी : आखरी 25 गेंदों में इंग्लैंड को जब जीत के लिए 39 रन की ज़रूरत थी तब जो रुट 111 गेंदों में 120 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और दूसरे छोर पे जैमी ओवरटन भी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे | ज़रूरी रन रेट 10 के करीब जा पंहुचा था और प्रेशर सोनो तरफ था | ऐसेमे अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई ने पहले तो शतकवीर जो रुट को बैक ऑफ़ लेंथ गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज द्वारा कैच आउट कराया और फिर जैमी ओवरटन को स्लोवेर गेंद पर चकमा दिया और लॉन्ग ऑन पर मोहम्मद नबी से कैच आउट कराया और इंग्लैंड ने 309 पर अपना आठवा विकेट खोया |

आखरी ओवर में जब जीत के लिए इंग्लैंड को 13 रनो की ज़रूरत थी तो अफ़ग़ानिस्तान का सबसे कामयाब गेंदबाज़ अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई ने मात्र 4 रन दिए और पांचवे गेंद पर एक आखरी विकेट लेकर अफ़ग़ानिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी जीत दिला दी |
अफ़ग़ानिस्तान ने 8 रनो से मुक़ाबला जीता | लेकिन अभी उनके सेमि फाइनल के रास्ते में सबसे बड़ी ऑस्ट्रेलिया है जो की 28 फेब्रुअरी को खेला जाना है |

अफ़ग़ानिस्तान के दो स्टार : अफ़ग़ानिस्तान के जीत के दो मुख्य खिलाड़ी रहे इब्राहिम जादरान जिन्होंने 177 रन स्कोर किये और गेंदबाज़ी में अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई जिन्होंने रेगुलर समय पर विकेट लेकर अफ़ग़ानिस्तान को हमेशा मैच में बनाये रखा और ये उनका ODI करियर का बेस्ट स्पेल बन गया, इससे पहले उन्होंने कभी ODI में 5 विकेट्स नहीं लिए थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इतने बड़े मैच में उन्होंने 9.5 ओवर में 58 रन देकर 5 विकेट्स लिए | इसमें उन्होंने फील सॉल्ट, जो रुट, जोस बटलर, जैमी ओवरटन और आदिल रशीद का विकेट लिया |

इंग्लैंड की टीम सारे ही चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रही है लेकिन अब तक वो चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं रहे और इस आर भी उन्हें पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे अफ़ग़ानिस्तान के सामने भी हार का सामना करना पड़ा |

इब्राहिम जादरान 146 गेंदों में 177 रन स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने | अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई ने एक बढियाँ ऑल राउंडर का रोल निभाया पहले तो बल्ले से 31 गेंदों में 41 रन स्कोर किये और फिर गेंदबाज़ी करते समय 5 विकेट्स ले लिए | मोहम्मद नबी ने भी 24 गेंदों में 40 रन स्कोर किये और गेंदबाज़ी में 8 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट लिए |

इंग्लैंड के तरफ से जो रुट की शतकीय पारी जीत सुनिश्चित नहीं कर पायी | जोस बटलर (38) और बेन डकेट (38) को शुरुवात मिली पर ये बड़ा पारी नहीं खेल पाए | गेंदबाज़ी में जोफ्रा आर्चर ने अफ़ग़ानिस्तान को शुरुवाती झटके दिए लेकिन मार्क वुड बेरंग रहे और इस लिए इंग्लैंड को दोनों छोर से विकेट नहीं मिल पाया |

इंग्लैंड की टीम को बड़े ICC इवेंट में पहले से झटके लगते आये है | सबसे पहले ये 2009 में नेदरलॅंड्स के सामने टी 20 वर्ल्ड कप में हार गए थे | तब इंग्लैंड के 163 के टारगेट को नेदरलॅंड्स ने एकदम आखरी गेंद पर हासिल किया |

इंग्लैंड का एक और सेटबैक था 2023 में अफ़ग़ानिस्तान के ही खिलाफ जब वो 285 चेस करते हुए 215 पर ही ऑल आउट हो गए | चैंपियंस ट्रॉफी में अफ़ग़ानिस्तान की बड़ी जीत |

ये भी पढ़ें : ICC CT2025 ENG VS AFG : जोफ्रा आर्चर के वार के बाद आया इब्राहिम जादरान का तूफ़ान, अफ़ग़ानिस्तान ने बना दिए कई रिकॉर्ड |

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स | चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स |