ICC CT Steve Smith Press Conference :स्टीव स्मिथ ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया की वरुण चक्रवर्ती से निपटने की क्या है ऑस्ट्रेलिया की तैयारी |

वरुण चक्रवर्ती से निपटने की क्या है ऑस्ट्रेलिया की तैयारी |

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमि फाइनल मुक़ाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 4 मार्च को खेला जायेगा | इस मैच के लिए प्रेस कांफ्रेंस करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के तैयारियों केबारे में जानकारी दी |

दुबई की पिच पर स्पिनर्स को ज़्यादा मदद मिलने के सवाल पे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा की उनके स्क्वाड में भी काफी अच्छे स्पिनर्स है |

ऑस्ट्रेलिया के पास स्पिन का भरपूर ऑप्शन है : मैट शॉर्ट्स के न होने से थोड़ी कमी ज़रूर महसूस होगी, पिछले मैच में उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की थी पर तनवीर संघा के साथ ग्लेन मैक्सवेल खुद एक पार्ट टाइमर से अच्छे गेंदबाज़ है ज़रूरत पड़ने पर ट्राविस हेड और मार्नास लबुशेन भी गेंदबाज़ी कर सकते है, अगर हम थोड़ा और आगे देखे तो खुद कूपर कोनोली भी है तो हमारे टीम में दो फ्रंट लाइन स्पिनर्स के अलावा कई पार्ट टाइम स्पिनर्स भी है तो हम इसके लिए तैयार है |

स्टीव स्मिथ इस बात से काफी संतुष्ट है की उन्हें दो दिन की प्रैक्टिस दुबई के कंडीशंस में मिल गयी | पाकिस्तान में हैवी सिक्योरिटी से बाहर UAE आकर खेलना थोड़ा अच्छा है |

वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई प्लान : स्टीव स्मिथ से प्रेस कांफ्रेंस में वरुण चक्रवर्ती को लेकर भी सवाल पूछा गया की क्या वरुण से निपटने की उनकी कोई विशेष तैयारी है | स्मिथ बोलते है की न सिर्फ वरुण चक्रवर्ती बल्कि भारत के पास सभी क्वालिटी स्पिनर्स है | हमारे लिए ये ज़रूरी होगा की हम मिडल ओवर्स में स्पिन के खिलाफ कैसी बल्लेबाज़ी करते है | हमारे लिए काफी बड़ी चुनौती होगी भारत के स्पिन अटैक से निपटने की | हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे भारतीय टीम के स्पिन के खिलाफ हम अच्छा खेले |

कई बड़े खिलाडी टीम में न खेल पाने के सवाल पर स्टीव स्मिथ ने जवाब देते हुए कहा की हम कुछ फ्रंट लाइन बोलर्स को ज़रूर मिस कर रहे है लेकिन जो इस समय हमारे पास है हम उनपर ध्यान दे रहे है | हमारे पास ऐसे खिलाडी है जो पहले अच्छा परफॉर्म कर चुके है |

पिच देखने पर काफी ड्राई सरफेस है और दोनों इनिंग में स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलेगी लेकिन हम अगर टॉस जीतते है तो क्या फैसला लेना है ये सोचा जायेगा | लेकिन दोनों ही पारी में स्पिनर्स को मिडल ओवर्स में कैसे खेला जाएगा उसी से मैच का नतीजा निकलेगा |

ट्रैविस हेड का एग्रेसिव एप्रोच ही रहेगा : ट्राविस हेड उसी इंटेंट और अग्रेशन के साथ बल्लेबाज़ी करेंगे जैसे वो करते आये है | उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ अच्छी पारी खेली और अगर सेमि फाइनल में वो भारत के खिलाफ पॉवरप्ले अच्छा खेल लेते है तो इससे टीम को बहुत फायदा होगा |

हमारे खिलाडी तैयार है कल भारत से खेलने के लिए और हमे उम्मीद है की कल हम अच्छा खेलेंगे |

भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया की संभावित XI: ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन

ये भी पढ़ें : Dr Shama Mohamed Statement : रोहित शर्मा को लेकर डॉ शमा मोहम्मद के ट्वीट ने क्यों मचाई इतनी खलबली, क्यों हो रहा मैटर वायरल |

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |