ICC Champions Trophy Indian Squad : सिराज बाहर हुए, शमी को मिली जगह और शुभमन गिल बने उप कप्तान |

ICC Champions Trophy Indian Squad

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को BCCI ने 15 सदस्य भारतीय स्क्वाड की घोषणा की, और इसमें सबसे चौकाने वाला बदलाव ये हुआ की, काफी लम्बे समय से भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी का अहम हिस्सा रहे मोहम्मद सिराज को ड्रॉप कर दिया गया है | अजित अगरकर की अध्यक्ष्ता में सिलेक्शन पैनल ने काफी हद तक स्क्वाड को 2023 वर्ल्ड कप जैसे ही रखने की कोशिश की है |

सिलेक्शन कमिटी ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ही ओपनिंग जोड़ी रखा है
सिलेक्शन कमिटी ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ही ओपनिंग जोड़ी रखा है |

ओपनिंग जोड़ी पक्की : सोशल मीडिया पे, एक्सपर्ट्स और कई फैन्स लगातार पिछले कुछ दिनों से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी अपेक्षित भारतीय स्क्वाड तैयार कर रहे थे | लेकिन जो की अब आधिकारिक स्क्वाड की घोषणा हुई है तो इसमें सबसे पहले देखने वाली बात ओपनिंग जोड़ी को लेकर है | सिलेक्शन कमिटी ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ही ओपनिंग जोड़ी रखा है और यशस्वी जैस्वाल ओपनिंग के लिए बैक अप होंगे | शुभमन गिल को अब उप कप्तानी की ज़िम्मेदारी भी दी गयी है |

2023 से 2024 तक रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ODI में ओपनिंग करते हुए, 25 मैचों में 1732 रन स्कोर किये है, जिसमे उनके जोड़ी का एवरेज 72.16 है और इसमें दोनों ने मिलके 5 बार सेंचुरी पार्टनरशिप और 11 बार हाफ सेंचुरी पार्टनरशिप की है | एवरेज के मुक़ाबले में ये सबसे बेस्ट ओपनिंग जोड़ी है |

यशस्वी जैस्वाल ने अब तक ODI में डेब्यू नहीं किया है
यशस्वी जैस्वाल ने अब तक ODI में डेब्यू नहीं किया है |

यशस्वी जैस्वाल ने अब तक ODI में डेब्यू नहीं किया है, और अभी जो की वो बैक अप ओपनर है तो उन्हें अपने पहले मैच के लिए और वेट करना पड़ सकता है |

विराट कोहली, द किंग : विराट का फॉर्म टेस्ट में भले डाउन हुआ है लेकिन ODI क्रिकेट के वो अब भी किंग है | 295 ODI खेल कर भी उनका 58 का एवरेज है, इस फॉर्मेट के विराट चैंपियन है | 2023 के वर्ल्ड कप में सबसे हाईएस्ट रन स्कोरर विराट कोहली ही थे, उन्होंने 11 पारियों में 95 की एवरेज से 765 रन स्कोर किये है |विराट सबसे बड़े मैच विनर है भारतीय टीम के |

श्रेयस अय्यर : भले ही कुछ समय से भारतीय टीम से दूर है, लेकिन अब भी वो ODI टीम का रेगुलर हिस्सा है | इस फॉर्मेट में उनकी कंसिस्टेंसी लाजवाब है और उनका एवरेज भी 62 मैचों के बाद 48 का है |

ICC Champions Trophy Indian Squad : सिराज बाहर हुए, शमी को मिली जगह और शुभमन गिल बने उप कप्तान |

के एल राहुल : 77 मैचों में 49 का एवरेज और ऋषभ पंत के लिए विकेट कीपिंग के बैक अप भी बन सकते है |

ऋषभ पंत : ODI में ऋषभ पंत की कंसिस्टेंसी पर सवाल ज़रूर खड़े होते है,लेकिन सिलेक्शन कमिटी और कप्तान ने उनपर भरोसा जताया है | उनका ODI में एवरेज 33 का है | इनका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट ये है की ये अनऑर्थोडक्स शॉर्ट से किसी भी गेंदबाज़ का लाइन और लेंथ डिस्टर्ब कर सकते है |

हार्दिक पंड्या : लम्बे समय से भारतीय ऑल राउंडर के सितारे हार्दिक पंड्या भले ही अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते लेकिन ODI और टी 20 में शायद ही उनके जैसा कोई फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर है | 34 का एवरेज बल्ले से और 84 विकेट्स उनके अच्छे परफ़ॉर्मर होने का गवाह देते है |

अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर
अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर

रविंद्र जडेजा और अक्सर पटेल : अभी फिलहाल ये ही समझा जा रहा है की अक्सर पटेल और रविंद्र जडेजा में से कोई एक ही प्लेइंग 11 में होगा, लेकिन जो की भारत के सारे मैचेस दुबई में होने है और वहां के विकेट्स स्पिन गेंदबाज़ो को ज़्यादा मदद देते है तो ऐसेमे ये भी हो सकता है की दोनों एक ही प्लेइंग 11 का हिस्सा बन जाए |

वाशिंगटन सूंदर : आर आश्विन का परफेक्ट रिप्लेसमेंट अभी वाशिंगटन सूंदर है, बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में इनका कंट्रीब्यूशन इम्पोर्टेन्ट है |

ये भी पढ़ें : 752 के एवरेज से करून नायर ने लिस्ट ए में बनाया महा रिकॉर्ड और विदर्भ को पहुंचाया फाइनल में |

कुलदीप यादव : हर्निया सर्जरी के बाद कुलदीप कमबैक कर रहे है, तो न ही रवि बिश्नोई और न ही वरुण चक्रवर्थी | कुलदीप ही है कप्तान और सेलेक्टर्स की पहली और आखरी पसंद ODI में |

कुलदीप ही है कप्तान और सेलेक्टर्स की पहली और आखरी पसंद ODI में |
कुलदीप ही है कप्तान और सेलेक्टर्स की पहली और आखरी पसंद ODI में |

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी : जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भारत के ऑल फॉर्मेट गेंदबाज़ है, हालांकि टीम मैनेजमेंट को इन् दोनों को इंजरी से बचाने के लिए इनका वर्क लोड बहुत स्ट्रिक्टली मैनेज करना पड़ता है, लेकिन इन् दोनों का टीम में होना मतलब भारत के बोलिंग डिपार्टमेंट में मज़बूती होने की बात है | शमी ने 2023 वर्ल्ड कप के सिर्फ 7 मैच में 24 विकेट्स ले लिए थे |

अर्शदीप सिंह : अर्शदीप टी 20 के काफी सफल गेंदबाज़ है और अब ODI में भी वो अपनी छाप छोड़ने को तैयार है | अब तक अर्शदीप ने 8 ODI में 12 विकेट्स लिए है |

ICC Champions Trophy Indian Squad : सिराज बाहर हुए, शमी को मिली जगह और शुभमन गिल बने उप कप्तान |

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह |

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय मैच
भारत बनाम बांग्लादेश20 Feb2:30 PM
भारत बनाम पाकिस्तान23 Feb2:30 PM
न्यूज़ीलैण्ड बनाम इंडिया2 March2 :30 PM
सेमि फाइनल 1 : 4 March
सेमि फाइनल 2 : 5 March
फाइनल : 9 March

 

ये भी पढ़ें : भारतीय टीम से दूर रहकर भी, ईशान किशन ने पूरा किया अपना सपना |

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |