
आशुतोष की रतलाम से इंदौर और आईपीएल तक की कहानी : 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुक़ाबले में अपने टीम को हार की कगार से जीत दिलाने वाले आशुतोष शर्मा स्टार स्पोर्ट्स पे बात करते हुए अपने बारे में बताते हैं की कैसे उन्होंने 11 या 12 साल की उम्र में अपना घर छोड़ा और रतलाम से इंदौर आ गए | इंदौर वो अपने दोस्त अमन के साथ रहने लगे और हमने वहीँ क्लब क्रिकेट खेलना शूर किया | हम समर कैंप भी गए, वहां हम एक CCI नाम के क्लब से जुड़े |
MPCA में हुआ सिलेक्शन : आशुतोष आगे कहते है की, ‘इसके बाद उनका MPCA (मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के रेजिडेंशियल अकादमी में सिलेक्शन हुआ, इसमें MPCA 15 या 16 खिलाडी सेलेक्ट करते थे और उन खिलाडियों का एजुकेशन, स्टे (अकोमोडेशन) सब वहीँ रेता था और प्रैक्टिस भी वही होती थी | सारे प्रैक्टिस होल्कर स्टेडियम में ही होता था हम रहते भी होल्कर स्टेडियम में ही थे | मै वहां कुछ 5 साल रहा और वहीँ से सारी चीज़ों ककी शुरुवात हुई |
जो हमारे कोच थे उन्होंने शुरू से हमे बहुत मेहनत करवाया है | वो हमें बैटिंग करने के लिए मेडलर देते थे बात नहीं देते, उनका कहना था की ऐसे खेलने से मैच में आसान हो जाएगा |
From Ratlam to the heroics in Visakhapatnam on the big stage of IPL for @DelhiCapitals, #AshutoshSharma takes us through his journey in life and how it led him to cricket.
Will Ashutosh shine again today as #DelhiCapitals take on #SunrisersHyderabad?#IPLonJioStar 👉 DC 🆚 SRH… pic.twitter.com/PnYss0rrXE
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 30, 2025
आशुतोष ने लखनऊ के खिलाफ खेला मैच विनिंग पारी : आशुतोष शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 31 गेंदों में नाबाद 66 रन की पारी खेले और अपने टीम को मैच में जीत दिलाई, इस मैच में 210 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली एक समय पे 65 रन पे 5 विकेट खो चुके थे ऐसे में आशुतोष शर्मा और विप्राज निगम 39 (15 ) न अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को आखरी ओवर में जीत दिलाई |
जीत के बाद आशुतोष ने मेंटर केविन पीटर्सन की ओर इशारा करते हुए रिवर्स स्वीप वाले शॉर्ट का सेलिब्रेशन किया | जिसको लेके आशुतोष का कहना है की मेरे और केविन पीटर्सन के बीच मैच सिचुएशन को लेकर काफी डिस्कशन चल रहा था | केविन मुझसे कहते की अभी काफी मैच बचा है और अपने आप पर भरोसा रखो | तो मुझे ऐसा लगा की वो मुझपर काफी भरोसा कर रहे है , तो इसीलिए जीत के बाद मै वो सेलिब्रेशन उन्हें देकते करना चाहता था |
जब दिल्ली ने शुरू में जल्दी ही विकेट्स खो दिए तो केविन मुझसे कह रहे थे की ‘ मै कर सकता हूँ ‘ और यही मेरे दिमाग में चला रहा था की गेम को फिनिश करना है |
Delhi Capitals’ finisher, #AshutoshSharma, gets candid about his unique celebration style after winning #DC the game from the jaws of defeat!
Will we see another Sharma Smashing today as #DelhiCapitals lock horns with #SunrisersHyderabad?#IPLonJioStar 👉 DC 🆚 SRH | SUN, 30… pic.twitter.com/VLC0tqNuw3
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 30, 2025
ये भी पढ़ें : IPL Mohammad Siraj : रोहित शर्मा का विकेट लेते ही सोशल मीडिया X पर ट्रेंड होने लगे सिराज |