Sarfaraz Khans First Test Century: A Lifeline for India | सरफ़राज़ खान का पहला टेस्ट शतक भारत के लिए बनेगा संजीवनी।

Sarfaraz Khans First Test Century: A Lifeline for India | सरफ़राज़ खान का पहला टेस्ट शतक भारत के लिए बनेगा संजीवनी।

भारत की दूसरी पारी में  57 वा ओवर करने आये टीम साउथी के तीसरे गेंद पर 96 वे के स्कोर पर बल्लेबाज़ी करते हुए सरफ़राज़ खान ने कवर्स की दिशा में बाउंड्री लगाकर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में उन्होंने दमदार वापसी की। भारतीय टीम को उनसे और बड़ी पारी की आवश्यकता है क्युकी अभी भी भारत पर 76 रनो की लीड है। ऐसेमे सरफ़राज़ अगर और लम्बी पारी खेलते है तो भारत लीड ख़तम कर एक अच्छा टारगेट सेट कर सकती है। दूसरे छोर पर रिषभ पंत 11 रन बनाकर खेल रहे है।  सरफ़राज़ 139 गेंदों में नाबाद 114 रन बनाकर खेल रहे है। 


सरफ़राज़ की बात करे तो, डोमेस्टिक में इन्हे डॉन ब्रॅडमन भी कहा जाता है। अपने 76 फर्स्ट क्लास पारियों में इन्होने 70 के एवरेज से रन स्कोर किये है जिसमे 15 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफ़राज़ का सर्वाधिक स्कोर  301 नाबाद है और 70 का स्ट्राइक रेट भी है। 


 

First Class Career (Sarfaraz Khan)


Matches

51

Innings

76

Runs

4422

Best Score

301*

Average

69.09

Strike Rate

70.75


कांटे की टक्कर में न्यू ज़ीलैण्ड ने वेस्ट इंडीज को हराया और फाइनल में ली एंट्री।

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |