वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर में हुआ |
उनके पिता संजीव सूर्यवंशी खुद ही क्रिकेट कोच थे और बड़ी कम उम्र में वैभव की कोचिंग शुरू कर दी
वैभव के करियर की प्रमुख उपलब्धि रही बिहार में आयोजित रंधीर वर्मा ट्रॉफी में नाबाद तिहरे शतक की पारी
हाल ही में, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ ओपनिंग करते हुए शानदार शतक लगाया था।
13 साल 187 दिन के उम्र में मात्र 58 गेंदों में शतक लगाकर, उन्होंने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया
युथ क्रिकेट में सेंचुरी स्कोर करनेवाले वो दुनिया के सबसे कम उम्र वाले बल्लेबाज़ बन गए
IPL ऑक्शन में हुई वैभव पर पैसो की बरसात
30 लाख से शुरू और 1 .10 करोड़ में राजस्थान ने वैभव को साइन किया
Read more about Vaibhav SUryavanshi