ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट्स खोकर 356 रन का टारगेट 15 गेंद बाकि रहते हासिल कर लिए |
ये जीत चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की 16 सालो में पहली जीत बन गयी और इस मैच के दरम्यान कई रिकार्ड्स बनाये गए |
रिकॉर्ड नंबर 1
बेन डकेट की 165 रन की पारी चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा हाईएस्ट स्कोर है |
रिकॉर्ड नंबर 2
जोस इंग्लिश ने 77 गेंदों में शतक लगाकर चैंपियंस ट्रॉफी में वीरेंदर सेहवाग के साथ जॉइंट फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड बना दिया |
रिकॉर्ड नंबर 3
ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेस किया 356 |
रिकॉर्ड नंबर 4
जोश इंग्लिस (120*) और एलेक्स कैरी (69) के बीच 146 रन की पार्टनरशिप पांचवे विकेट के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी बेस्ट पार्टनरशिप है |
रिकॉर्ड नंबर 5
बेन डकेट के 165 इंग्लैंड बल्लेबाज़ द्वारा पांचवा बेस्ट ODI स्कोर है |