छा गए उत्तराखंड के युवराज : विजय हज़ारे ट्रॉफी में ,उत्तराखंड के 23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ युवराज चौधरी ने मणिपुर के सामने धुआँधार बल्लेबाज़ी करते हुए 4 छक्के और 14 चौके लगाकर 143 गेंदों में 151 रन स्कोर कर दिए | ये इनके लिस्ट A करियर का पहला शतक था और ये अभी अपने करियर के शुरुवाती दिनों में ही है, इन्होने अब तक सिर्फ 12 लिस्ट A खेले है, जिसमे इन्होने पहले 2 अर्धशतक स्कोर किया था |
कई बड़ी टीमें हार गयी : 21 दिसंबर से भारत के प्रीमियम घरेलु टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी की शुरुवात हुई और पहले ही दिन 18 मैचेस खेले गए | पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हैदराबाद जैसी बड़ी टीमों को जीत हासिल हुई तो कई बड़ी टीमों ने हार का सामना भी किया जैसे मुंबई, सौराष्ट्र और दिल्ली की टीमें | लेकिन उत्तराखंड बनाम मणिपुर के मुक़ाबले में एक युवा सितारे ने अपनी काबिलियत की झलक दिखाई |
उत्तराखंड की धमाकेदार बल्लेबाज़ी : मणिपुर बनाम उत्तराखंड के मैच में, टॉस जीतकर मणिपुर गेंदबाज़ी करना पसंद करते है और उत्तराखंड के तरफ से उनके ओपनर युवराज चौधरी और पियूष जोशी ओपनिंग करने मैदान में उतरते है, पियूष जोशी 17 रन करके आउट हो जाते है लेकिन युवराज चौधरी खुलके अपने शॉट्स खेलते रहते है समर्थ आर के साथ मिलकर वो अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करते है |
समर्थ 25 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते है, इसके बाद युवराज का साथ देने कप्तान कुनाल चंदेला आते है, और दोनों के बीच मात्र 17 ओवर में 141 रन की साझेदारी होती है | इस पार्टनरशिप के दौरान युवराज अपना शतक पूरा करते है |
कुनाल चंदेला 53 गेंदों में 71 रन करके आउट होते है और 270 रन के टीम स्कोर पे युवराज 151 रन बनाकर आउट होते है| पारी के अंत में डी नेगी (51) और आदित्य टारे (43) रन के चलते उत्तराखंड का स्कोर चार विकेट खोकर 365 पहुंच गया |
मणिपुर की गेंदबाज़ी : मणिपुर के तरफ से बिशवर्जित 2 विकेट्स लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, उन्होंने अपने 8 ओवर में 60 रन दिए | रेक्स और किशन सिंघा 1-1 विकेट लेने में सफल रहे |
मणिपुर की लड़खड़ाती पारी : 366 के लक्ष्य को चेस करते हुए, मणिपुर की शुरुवात अच्छी नहीं रही और मात्र 14 रन पर उनकी टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया | एक बार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो, विकेटों की झड़ी लग गयी और पूरी टीम 183 रन पर सिमट गयी | उत्तराखंड ने 182 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की |
उत्तरखंड की लाजवाब गेंदबाज़ी : हिमांशु बिष्ट 3 विकेट लेकर उत्तराखंड के सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए | उनका बखूबी साथ दिया अग्रिम तिवारी और स्वप्निल सिंह ने 2-2 विकेट्स लेकर |
गेंदबाज़ी में भी चमके युवराज : बल्लेबाज़ी से तूफ़ान मचाने वाले युवराज ने अपने गेंदबाज़ी की भी काबिलियत दिखाई और 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर 1 विकेट भी अपने नाम किया इनके साथ डी नेगी ने भी 1 विकेट लिया |
ये भी पढ़ें : अफ़ग़ानिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे :18 साल के अफगानी गेंदबाज़ ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड |