बरक़रार रहेगी रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी : भारतीय टीम को आईपीएल के बाद जून में इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है और एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के आर्टिकल के अनुसार रोहित शर्मा ही टेस्ट कॅप्टेन्सी कंटिन्यू रखेंगे | इस आर्टिकल के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के जीत के बाद ही ये फैसला लिया गया | BCCI के पैनल का ये एक संयुक्त फैसला रहा |
असफल रहा पिछला टेस्ट सीजन : पिछले साल न्यूज़ीलैण्ड से घर पर 3 मैच की टेस्ट सीरीज में मिले वाइट वॉश और फिर बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 3 -1 से हार के बाद, रोहित शर्मा के टेस्ट कॅप्टेन्सी पर कई सवाल उठाये गए | सोशल मीडिया X (पहले ट्विटर) पर फैन्स ने जमकर रोहित शर्मा को ट्रोल किया और कॅप्टेन्सी से न सिर्फ उन्हें निकालने की बात कर रहे थे बल्कि उनके ख़राब फॉर्म के चलते उनसे रिटायरमेंट लेने की भी मांग कर रहे थे |
रोहित शर्मा का ख़राब टेस्ट फॉर्म : न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ सीरीज में रोहित ने कुल सिर्फ 91 रन ही स्कोर किये और उनकी कॅप्टेन्सी भी सवालों के घेरे में रही | बॉर्डर गावस्कर सीरीज में तो हालत इससे भी ख़राब रही और पांच इन्निग्स में वो सिर्फ 31 रन्स ही स्कोर कर सके थे जबकि उनकी गैर मौजूदगी में भारत ने पहला टेस्ट जसप्रीत बुमराह की कॅप्टेन्सी में जीता था |
चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के तुरंत बाद ही प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने ODI से अपने रिटायरमेंट के सवालों का साफ़ जवाब देते हुए बताया की मै अभी ODI से रिटायरमेंट नहीं ले रहा हूँ और इसको लेकर कोई अफवाह न फैलाया जाए |
भारत का इंग्लैंड दौरा २० जून से शुरू होगा और पहला मैच हेडिंग्ली में खेला जाएगा | टेस्ट में आउट ऑफ़ फॉर्म रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सबकी नज़रें होंगी | इंग्लैंड दौरा एक नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल का भी शुरुवात होगा जो की 2025 से 2027 तक खेला जाएगा |
रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट न लेने की बात पर ये भी कहा की मै अभी ज़्यादा आगे का नहीं सोच रहा हूँ | जो की 2027 में ODI वर्ल्ड कप होना है और टेस्ट चैंपियनशिप का नया साइकिल भी 2027 तक चलना है तो ये माना जा रहा है की रोहित 2027 तक कंटिन्यू कर सकते है खेलना | लेकिन उस समय तक वो 40 की उम्र के हो जाएंगे |
भारत का इंग्लैंड दौरा |
पहला टेस्ट : 20 से 24 जून : हेडिंग्ले
दूसरा टेस्ट : 2 से 6 जुलाई : एजबस्टन
तीसरा टेस्ट : 10 से 14 जुलाई : लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट : 23 से 27 जुलाई : ओल्ड ट्रफ्फोर्ड क्रिकेट ग्राउंड
पांचवा टेस्ट : 31 जुलाई से 4 अगस्त : ओवल
🚨 ROHIT TO REMAIN TEST CAPTAIN. 🚨
– Rohit Sharma has been backed by the BCCI to captain in the 5 match Test series in England. (Express Sports). pic.twitter.com/ux88AIO8mi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 15, 2025