दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच लीग स्टेज के आखरी मैच के विजेता से ये पता चलेगा की सेमि फाइनल में कौनसी टीम किस्से भिड़ेगी | इस मैच में टॉस न्यूज़ीलैण्ड के नाम रहा और कप्तान मिचेल सेंटनेर ने पहले गेंदबाज़ी करना सही समझा |
भारतीय टीम इस मैच में अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव के साथ उतरी है और हर्षित राणा के जगह एक अधिक स्पिनर वरुण चक्रवर्थी को मौका दिया गया है | अब भारतीय लाइन अप में कुल 4 स्पिनर्स खेल रहे है | रविंद्र जडेजा और अक्सर पटेल जिन्हे की ऑल राउंडर होने के नाते बल्ले से अहम् योगदान देना होगा और दोनों अपने लेफ्ट आर्म स्पिन से गेंदबाज़ी में भी धार देंगे |
न्यूज़ीलैण्ड ने डिवॉन कॉनवे की जगह डेरिल मिचेल को प्लेइंग 11 में जगह दी है |
कुलदीप यादव अपने लेग ब्रेक गूगली से मिडिल ओवर की ज़िम्मेदारी लेंगे और इसमें उनका साथ देंगे वरुण चक्रवर्थी | हर्षित राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए 7.4 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया था , लेकिन अब जो की वरुण चक्रवर्थी उनकी जगह टीम में खेल रहे है तो भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपने स्पिन डिपार्टमेंट को ज़्यादा मज़बूती दी है | ये जाहिर है की ये बदलाव सेमि फाइनल को ध्यान में रख कर किया गया है |
वरुण चक्रवर्थी ने टी 20 में अच्छा कमबैक किया है और इंग्लैंड के सामने एक ODI मैच में उन्होंने 54 रन देकर 1 विकेट लिया | ODI में वरुण को बिना ज़्यादा मैच प्रैक्टिस के मौका मिला है, देखने वाली बात होगी की वो इसे कितना भुना पाते है | वैसे वरुण ने लिस्ट ए के 24 मैचों में 60 विकेट्स ले चुके है | भारतीय फैन्स यही उम्मीद लगाएंगे की वो अपने अच्छे डोमेस्टिक ODI फॉर्म को इंटरनेशनल में बरक़रार रखे |
भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, 5 .1 ओवर में 2 विकेट खोकर 22 रन स्कोर कर चुकी है | शुभमन गिल 2 रन स्कोर कर मैट हेनरी की तीसरी ओवर में एलबीडबल्यू आउट हुए जिसे की ऑन फील्ड अंपायर ने आउट दिया था लेकिन रोहित शर्मा से डिसकस करने के बाद शुभमन गिल ने रिव्यु लिया और बॉल ट्रैकिंग में बॉल स्टंप्स के लाइन में ही थी | रोहित शर्मा भी छटवे ओवर में काइल जमीसों की गेंद पर मिड विकेट पे विल यंग के हाथो कैच आउट हो गए |
Your #TeamIndia to face New Zealand 💪
Updates ▶️ https://t.co/Ba4AY30p5i#NZvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/JidmjdEU28
— BCCI (@BCCI) March 2, 2025