दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में टॉस न्यूज़ीलैण्ड के नाम रहा और मिचेल सेंटनेर ने बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया | न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने अपने प्लेइंग एलेवेन में एक बदलाव किया, जो की मैट हेनरी को सेमि फाइनल मैच में कैच लेते समय कंधे पर चोट लगी थी, जिससे पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए और इसीलिए उनकी जगह फाइनल में नैथन स्मिथ प्लेइंग एलेवेन में खेल रहे है |
जबकि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरे है |
नैथन स्मिथ की बात करे तो 26 वर्षीय ये खिलाडी 7 ODI मैच खेल चुके है और इन् मैचों में वो 7 विकेट्स लेने में कामयाब भी हुए है | बल्लेबाज़ी में इन्हे अभी 4 ही पारियों में मौके मिले है जिसमे इन्होने कुल 26 रन स्कोर किये है | ये सायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ है | वैसे अनुमान लगाया जा रहा था की मैट हेनरी की जगह जैकब डफ्फी खेलेंगे अगर मैट रिकवर नहीं कर पाते है तो |
2 दिन पहले मीडिया को एड्रेस करते हुए न्यूज़ीलैण्ड कोच गैरी स्टेड, मैट हेनरी के रिकवर करने की उम्मीद जताई थी | लेकिन अब मैट हेनरी के जगह जो अपेक्षित रिप्लेसमेंट थे, जैकब डफ्फी, उनके जगह अब नैथन स्मिथ को प्लेइंग एलेवेन में लिया गया है |
इससपे वजह दाफ है की न्यूज़ीलैण्ड एक आशिक बल्लेबाज़ को लेकर चलना चाहते है | जवाब डफ्फी भी वैसे न्यूज़ीलेंड के लिए ज़्यादा ODI मैचेस नहीं खेले है | उन्होंने कुल 11 ODI मैच खेले है जिसमे उन्होंने 19 विकेट्स लिए है |
पिच रिपोर्ट: रमीज राजा पिच बताते हैं कि आज मौसम थोड़ा गर्म है और हल्के बादल भी हैं। एरॉन फिंच भी उनके साथ जुड़ते हैं और कहते हैं कि पिच काफी सूखी लग रही है। वह बताते हैं कि यह वही पिच है जिस पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया था। उनका मानना है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही रहेगा क्योंकि समय के साथ बल्लेबाजी करना और मुश्किल होता जाएगा। वह यह भी कहते हैं कि एक ओपनर के रूप में, घास ना होने वाले हिस्सों पर गेंद तेजी से स्किड कर सकती है, जिससे शुरुआत में शॉट खेलना मुश्किल हो सकता है।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नैथन स्मिथ (मैट हेनरी की जगह), काइल जैमिसन, विल ओ रोउरके।
भारत (बिना बदलाव की प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
The New Zealand captain is confident of his team’s ability ahead of the #ChampionsTrophy Final
More from Mitchell Santner ▶️https://t.co/1nUEF7mnrc pic.twitter.com/vgoTyITBFz
— ICC (@ICC) March 9, 2025