ऑस्ट्रेलिया के लेजेंडरी तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक ग्राथ ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए, जसप्रीत बुमराह के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा की जसप्रीत बुमराह के बिना बॉर्डर गावस्कर सीरीज एक तरफ़ा होती |
ग्लेन मैक ग्राथ से ये सवाल पूछा गया की बुमराह इस समय भारतीय क्रिकेट के लिए कितने महत्वपूर्ण है |
इसका जवाब देते हुए वो कहते है की बुमराह काफी अनुभवी और मौजूदा समय के सबसे बेस्ट तेज़ गेंदबाज़ है | वो काफी यूनिक है, मै बुमराह की गेंदबाज़ी में बहुत दिलचस्पी लेता हूँ | हाल ही में हुए बॉर्डर गावस्कर सीरीज से हमे पता चलता है की जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए कितने ज़रूरी है |
यदि बुमराह भारतीय टीम में न होते तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी एक तरफ़ा होता | अगर वो सिडनी मैच की दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करने के लिए फिट होते तो किसे पा क्या होता | 5 टेस्ट मैच खेलना बहुत बड़ी बात होती है और उनका ख्याल रखना बहुत ज़रूरी |
ग्लेन मैक ग्राथ से भी सवाल पूछा गया की क्या किसी टूरिंग गेंदबाज़ द्वारा बुमराह का परफॉरमेंस सबसे बेस्ट था |
स्टैट्स के मुताबिक हाँ जसप्रीत बुमराह सबसे बेस्ट है | उनके कई गेंद ऐसे है जो बिल्कुल भी नहीं खेली जा सकती है | उन्हें गेंदबाज़ी करता देख लग रहा था की वो हर ओवर में विकेट ले सकते है और मै भी ऐसे विकेट्स पर गेंदबाज़ी करना पसंद करता |
बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पांच मैचों में 32 विकेट्स लिए और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी उनके ही नाम रहा हालांकि सिडनी में हुए सीरीज के आखरी मैच में, उन्हें लोअर बैक इंज्युरी हुई और तब से वो भारतीय टीम से बाहर है | और अब नई जानकारी के मुताबिक ये भी खबरें आ रहे है की बुमराह आईपीएल में भी पहले हफ्ते नहीं खेल सकेंगे |
भारतीय टीम मैनेजमेंट को जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेज करना बहुत ज़रूरी हो जाएगा क्युकी जून में भारत को इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों का सीरीज भी खेलना है |
इससे पहले मैक ग्राथ से जसप्रीत बुमराह के इंज्युरी को ध्यान में रखते हुए उन्हें कैसे मैनेज किया जाना चाहिए इस बारे में भी सवाल किया जाता है |
जिसके जवाब में मैक ग्राथ कहते है की बुमराह अपने शरीर पर ज़्यादा स्ट्रेस करते है | हालांकि इन चीज़ो को मैनेज करने का उन्होंने तरीका ढूंढ लिया लेकिन वो हमेशा काम नहीं करेगा | उन्होंने पहले अच्छा कमबैक किया है | वो अभी उतने युवा नहीं रहे, उन्हें काफी चतुराई से मैनेज करना होगा |
Jasprit Bumrah with Glenn McGrath.
– Two GOATs…!!! 🐐 pic.twitter.com/sGzuV3WjjV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2025