गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में दिए कई सवालों के जवाब : गंभीर ने शुरू करते हुए कहा “हम एक बहुत ही अच्छे ODI टीम है , और ड्रेसिंग रूम में देश के लिए खेलने का कमिटमेंट और भूख हमेशा रहता है | देश को रिप्रेसन्ट करने वाला हर खिलाडी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है |
हमारा परफॉरमेंस बिल्कुल प्रोफेशनल था , और मै ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्युकी हमारे पास और विकेट्स थे और यही हमारा प्लान था क्युकी हम जानते थे की दूसरी पारी में विकेट और स्लो हो जाएगा | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेस करने की हमारी निति काफी अच्छी रही, 40 ओवर के बाद तक हम सिर्फ 4 विकेट्स खोये थे इतने कठिन पिच पर और हमारे दो सेट बैटर पिच पर मौजूद थे | जिस तरीके का बैटिंग लाइन अप हमारे पास है हम जानते थे की मैच हमेशा हमारे कंट्रोल में था” |
विराट के बारे में : विराट कोहली बहुत ही बड़े खिलाडी है, उनका ODI रिकॉर्ड अपने आपमें उनके महान होने की गवाही देता है | उन्हें सब पता है की चेस करते समय कैसी बैटिंग करनी है और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कब कैसे स्कोर करना है | उनके जैसे अनुभवी और उच्च दर्जे का खिलाडी टीम में बहुत ज़रूरी है |
Coach Gautam Gambhir owned all journalist and media members.
The bond between selfless captain and coach is very strong.😭🔥 pic.twitter.com/0KdeC3iIdv
— ` (@R0hitinveins) March 5, 2025
अक्सर के बारे में : अक्सर बहुत ही बढियाँ क्वालिटी के खिलाड़ी है | हमे पता है की अक्सर नंबर पांच पे बल्लेबाज़ी करने के लिए पुरे तरीके से सक्षम है | पांच नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने अच्छी पारियां खेली है | हम कभी सिर्फ एक खिलाडी के बारे में नहीं सोचते हम पहले टीम के बारे में सोचते है |
विराट कोहली के लेग स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ी पर : जब 300 गेम कोई खेलता है तो उसमे ये दौर आता है की कभी बढियाँ से बढियाँ बल्लेबाज़ स्पिनर की गेंद पर आउट हो जाए | विराट ने इस टूर्नामेंट में एक शतक और एक अर्धशतक स्कोर किया है | इतने मैच खेलने के बाद कई गेंदबाज़ बड़े बैटर का विकेट लेने में सक्षम होते है |
हमने पिछले ODI वर्ल्ड कप के बाद से ज़्यादा वन आय गेम नहीं खेले है | अगर कोई खिलाडी टेस्ट में रन नहीं बना पा रहा है तो इसका मतलब ये नहीं की वो वाइट बॉल क्रिकेट में भी रन नहीं बना पायेगा | रोहित और विराट वन डे के बहुत बड़े खिलाडी है और हमे बिल्कुल भी कोई दोहराये नहीं था की वो अच्छा परफॉर्म करेंगे |
ये भी पढ़ें : के एल राहुल सबसे तेज़ 3000 ODI रन स्कोर करने वाले बन गए भारत के तीसरे बल्लेबाज़ |
के एल राहुल के नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी को लेकर : के एल राहुल ने हमेशा टीम के ज़रूरतों को पूरा किया है और उन्होंने काफी अच्छे से 6 नंबर पर बैटिंग की है | लोग हमेशा ये बात करते है की हमने के एल को 6 नंबर पर क्यों भेजा, क्युकी हम समझते है की 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए के एल राहुल बैटिंग लाइन अप में ज़्यादा गहराई प्रदान करते है |
हमने कभी बैटिंग पोजीशन की बात नहीं की बल्कि टीम के ज़रूरतों की बात की है | के एल का एवरेज 50 है वन डे क्रिकेट में |
इंटरनेशनल क्रिकेट में हमेशा सुधार की गुंजाइश होती है, कोई कभी इतना परफेक्ट नहीं होता | हम अभी तक अपना परफेक्ट गेम नहीं खेले है, मुझे उम्मीद है की फाइनल में हम परफेक्ट गेम खेलेंगे |
मोहम्मद शमी के बारे में : वो काफी ब्रिलियंट और वर्ल्ड क्लास खिलाडी है | और ये उनके अच्छे नतीजे उनकी जी तोड़ प्रैक्टिस का नतीजा है | मोहम्मद शमी दोनों ही फॉर्मेट में बहुत अच्छे गेंदबाज़ है | डेढ़ साल बाद कमबैक करने पर भी उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्म किया | यहाँ पर तेज़ गेंदबाज़ो के लिए बोलिंग करना कठिन है लेकिन फिर भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की है | मुझे कोई डाउट नहीं है की वो लम्बे समय तक ऐसा करते रहेंगे |
रोहित शर्मा के बल्लेबाज़ी पर : अगर आपका कप्तान इस तरह के ऎटिट्यूड से बल्लेबाज़ी कर रहा है तो ये टीम के बाकी खिलाडियों के लिए भी प्रेरणादायक होता है |
एक जर्नलिस्ट और एक्सपर्ट होने के नाते लोग खिलाडियों के स्टैट्स और नंबर्स देखते है लेकिन हम उस खिलाडी का खेल पे प्रभाव देखते है | हम अपने कम्फर्ट जोन से बाहर रह के ही अच्छा खेलते है |
हमारा फोकस अभी फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल पे है जो की 9 मार्च को खेला जाएगा | हमे एक निडर और बहादुर टीम होना है और उसी ब्रांड का क्रिकेट खेलना है |
Head Coach Gautam Gambhir on ‘Undue advantage of playing in Dubai’#ChampionsTrophy #ChampionsTrophy2025 #gautamgambhir pic.twitter.com/TKgHyra2rE
— Anish Gupta (@IamAnishG20) March 4, 2025
ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के सेमि फाइनल में हार के बाद, स्टीव स्मिथ ने ODI क्रिकेट से संन्यास लिया |