होली का त्योहार देशभर में जोर-शोर से मनाया जा रहा है इंडियन मास्टर्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर भी अपने टीम के साथ होली मनाते हुए नजर आए उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर राहुल शर्मा और बाकी मास्टर्स लीग के खिलाड़ी पहले युवराज सिंह के कमरे में जाते हैं और रूम सर्विस (हाउस कीपिंग) करके डोर नॉक करते हैं |कमरे के बाहर सचिन तेंदुलकर पिचकारी लेकर बिल्कुल तैयार रहते है |
जब युवराज दरवाजा खोलते हैं तो उनके ऊपर पिचकारी से पानी डाल सचिन होली मानते है और बाकी के मेंबर्स फिर कलर लगाते हैं युवराज सिंह पर और बैकग्राउंड में गाना बजते हुए भी सुनाई देता है | उसके बाद सचिन तेंदुलकर और बाकी सारे टीम मेंबर्स जाते हैं अंबाती रायडू के रूम पर और डोर नॉक करके उनको भी इसी तरीके से पिचकारी से गिला करते हैं पिचकारी से पानी छिड़कते हैं और फिर सारे मेंबर्स अम्बाती रायुडू को रंग लगाते है और वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल शर्मा, अंबाती रायडू यूसुफ पठान युवराज सिंह सारे जोर-शोर से होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं|
Sachin Tendulkar, Yuvraj Singh and Yusuf Pathan celebrating Holi. 😂👌 pic.twitter.com/PYEaMoNbHV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 14, 2025
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की बात करें तो भारतीय मास्टर्स सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियन मास्टर्स को 94 रन से हरा चुके है जिसमें युवराज सिंह ने एक क्लासिक इनिंग खेली थी विंटेज युवराज जिसमें नजर आए थे और सात छक्के लगाते हुए उन्होंने 30 गेंद में 59 रन बनाए थे और इसके बाद गेंदबाजी करते हुए शाहबाज नदीम ने चार विकेट्स लिए और विनय कुमार और इरफान पठान ने दो-दो विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी 126 पर ऑल आउट हो गई जबकि उनको chase करना था 221 के टारगेट को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडियन मास्टर्स तो फाइनल में पहुंच गए हैं लेकिन फाइनल में कौन सी टीम सामने होगी वह उसका नतीजा आज पता चलेगा अभी तो फिलहाल सारे खिलाड़ी होली खेलना एंजॉय कर रहे हैं |
Rinku Singh celebrating Holi. 💥 pic.twitter.com/dJHddzcxKr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 14, 2025
फिर एक पोस्ट में देखा जा सकता है कि वेंकटेश अय्यर जो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी है वह भी होली के रंग में रंगे हुए दीखते हैं और एक वीडियो में रिंकू सिंह का है जहां पर वह नाचते हुए होली खेलते हुए नजर आते है |
पूर्व ऑस्ट्रेलिआई खिलाडी जस्टिन लैंगर जो इस समय आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच है | जस्टिन लैंगर एंडी फ्लावर को रिप्लेस करते हुए लखनऊ के कोच बने |
Justin Langer in the Holi celebrations. 😂 pic.twitter.com/PHQJrdjHIv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 14, 2025
लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे में भी होली का उत्साह दिखा और कप्तान रिषभ पंत अपने साथी खिलाडी निकोलस पूरन के साथ होली मनाते हुए नज़र आये |
Rishabh Pant and Nicholas Pooran celebrating Holi. pic.twitter.com/sGc2nBHbWe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 14, 2025
ये भी पढ़ें : IML2025 Semi Final IND VS AUS : फिर कंगारूओं पर टूट पड़े युवराज सिंह, कर दी छक्कों की बरसात, सेमि फाइनल में दी मात |