ऑस्ट्रेलिया के लेजेंडरी पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक ग्राथ ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत की तारीफ़ की और साथ ही भारत को किसी भी तरीके का एडवांटेज होने की बात को भी खारिज किया |
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए ग्लेन मैक ग्राथ से भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत को लेकर 2 सवाल पूछे गए पहला तो ये की भारतीय जीत को लेकर उनका क्या कहना है | जिसपर जवाब देते हुए वो कहते है की भारत एक बहुत ही बढियाँ टीम है और उन्होंने बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेला | विराट कोहली सही समय पर फॉर्म में लौटे और बाकी खिलाडी भी |
ऑस्ट्रेलिया के भी मौके थे लेकिन हमारे कुछ गेंदबाज़ बाहर थे | पिच में स्पिन काफी था और भारत ने अच्छा खेल दिखाया |
ग्लेन मैक ग्राथ से भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में किसी प्रकार का एडवांटेज होने पर भी सवाल पूछा गया, इसपर वो जवाब देते हुए कहते है की भारत पाकिस्तान में खेलने के लिए तैयार नहीं थे इसका एक ही रास्ता था की भारत के मैच सारे दुबई में कराये जाए | लेकिन श्रेय भारतीय टीम को जाता है उन्हें वहां का कंडीशंस पता था और उसके मुताबिक उन्होंने अच्छा खेल दिखाया | उन्हें बाकायदा पता है की स्पिनिंग ट्रैक पर कैसे खेलना है |
ग्लेन मैक ग्राथ ने आगे अपनी बात करते हुए कहा की, मुझे नहीं लगता की भारत के पास कोई एडवांटेज था | किसी भी टीम के पास एडवांटेज तब होता है जब वो सारे मैचेस अपने होम कंडीशंस में खेले तो | जैसे भारतीय टीम भारत में खेले या ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले तो उसे होम एडवांटेज कहा जा सकता है |
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के सारे मैचेस दुबई में कराये जाने पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाडी इसे भारत के लिए एडवांटेज बता रहे थे | जिसपे भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ऐसे लोगो को बड़े होने की राय दी है, जो हर बात पर सिर्फ शिकायत करना ही जानते है |
9 मार्च को भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुक़ाबले में भारत ने 4 विकेट से न्यूज़ीलैण्ड को मात दी और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता | चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारत ने सबसे ज़्यादा तीन बार जीता है, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दो बार विजेता रहे है |
Glenn McGrath said, “I don’t think that India had an unfair advantage. You have to give credit to India, they played to the conditions. They know how to play on spinning tracks”. (TOI). pic.twitter.com/W1oEzikmKr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 15, 2025
ये भी पढ़ें : IML2025 WI VS SL : श्रीलंका मास्टर्स को हराकर अब फाइनल में भारतीय मास्टर्स से भिड़ेगी वेस्ट इंडीज टीम |