ICC Rankings : ICC के ODI बैटिंग रैंकिंग में भारत के तीन सुपरस्टार बल्लेबाज़ों ने मचाया धमाल |

ICC ने नए रैंकिंग्स अपडेट किये जिसमे भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए ये ख़ुशी की बात है की, ODI बल्लेबाज़ी रैंकिंग में टॉप 5 पोजीशन में तीन भारत के बल्लेबाज़ है | शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी से कुछ समय पहले ही बाबर आज़म को ओवरटेक किया था और ODI के नंबर वन बल्लेबाज़ बन गए थे | लेकिन अब विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में नाबाद 100 रन स्कोर कर के पांचवे रैंक पर आ गए है और रोहित शर्मा पहले से ही तीसरे रैंक पर है |

भारत के लिए ये बहुत बड़ी बात है, की इतना बड़ा ICC इवेंट चलते समय भारत के तीन सुपरस्टार बल्लेबाज़ टॉप 5 रैंकिंग में है |

शुभमन गिल की बात करे तो काफी बेहतर फॉर्म से गुज़र रहे है, इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 2 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी स्कोर की थी और तब उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म को पीछे कर नंबर वन रैंकिंग हासिल की थी | हालांकि बाबर आज़म चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक कुछ बड़ा स्कोर नहीं कर पाए और पाकिस्तान भी अब इवेंट से बाहर हो गए है |

बाबर आज़म अपने पिछले पांच ODI पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक स्कोर कर सके और कुल मिलाकर 149 रन्स स्कोर किये उन्होंने | जबकि शुभमन गिल ने अपने पिछले पांच ODI पारियों में कुल 406 रन्स स्कोर किये, जिसमे 2 शतक और दो अर्धशतक है |

शुभमन और विराट का ODI रैंकिंग में धमाल |
शुभमन और विराट का ODI रैंकिंग में धमाल |

हालांकि बाबर आज़म अब भी ODI में दूसरे रैंक पर है लेकिन शुभमन गिल के मुक़ाबले उनके रेटिंग पॉइंट्स में काफी अंतर है | शुभमन के 817 रेटिंग पॉइंट्स है , जबकि बाबर आज़म के 770 है ,दोनों में 47 रेटिंग पॉइंट्स का अंतर है |

रोहित शर्मा जो की काफी लम्बे समय से तीसरे रैंकिंग पर है, इन्होने अपने पिछले पांच ODI पारियों में कुल 183 रन्स स्कोर किये और इसमें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के कटक में हुए दूसरे ODI मैच में 119 रन की शतकीय पारी खेली थी, जिससे रोहित अपना रैंक बरक़रार रख पाए |

विराट जो की काफी लम्बे समय से टॉप 5 रैंकिंग से दूर चल रहे थे, वो अब पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है | विराट कोहली के अब 743 रेटिंग पॉइंट्स है जो की चौथे नंबर के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन से मात्र 6 पॉइंट्स कम है | विराट अपना फॉर्म बरक़रार रखते है तो उन्हें इसका फायदा रैंकिंग्स में ज़रूर होगा |

टी 20 बल्लेबाज़ी रैंकिंग में भी टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज़ है | हालांकि की 856 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहला रैंक तो ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड का है, लेकन दूसरे रैंक पे अभिषेक शर्मा है 829 रेटिंग पॉइंट्स लेके | चौथे पे तिलक वर्मा जिनका 804 रेटिंग है और पांचवे पे भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव जिनके 739 रेटिंग पॉइंट्स है |

टॉप 10 ODI बैटिंग रैंकिंग्स में भारत के चार बल्लेबाज़ आते है जो की श्रेयस अय्यर नौवे रैंक पर है 679 रेटिंग पॉइंट्स के साथ |

ये भी पढ़ें : IML2025 IND VS ENG : इंडियन मास्टर्स ने इंग्लैंड की टीम पर दर्ज की बड़ी जीत, 70 गेंदों में टारगेट हासिल कर सबको चौकाया |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स | चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी |
IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स | चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स