मैथिऊ कुहनेमन के लिए आयी बड़ी खुश खबरी : ऑस्ट्रेलिया के 28 वर्षीय स्लो लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथियु कुहनेमन जिन्होंने जनुअरी फेब्रुअरी में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच में 16 विकेट्स लेकर वर्ल्ड क्रिकेट को अपनी पहचान बताई, वो पिछले कुछ दिनों से अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी ख़राब दौर से गुज़र रहे थे | लेकिन अब उनके करियर से संकट के बादल छट चुके है |
मैथिऊ कुहनेमन ने क्लियर किया अस्सेस्मेंट : मैथिऊ कुहनेमन को लेकर बात ऐसी थी की श्रीलंका के खिलाफ गॉल में हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उनके बोलिंग एक्शन के खिलाफ रिपोर्ट किया गया था | इस रिपोर्ट के चलते मैथियु कुहनेमन को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन के नेशनल क्रिकेट सेंटर में अस्सेस्मेंट के लिए जाना पड़ा और इस अस्सेस्मेंट के दौरान ये बात साबित हुआ की ICC के बोलिंग नियमो के अनुसार जो एल्बो एक्सटेंशन का परमिटेड 15 डिग्री लेवल है मैथिऊ का एक्शन उस परमिटेड लेवल के अंदर ही है और वो इस अस्सेस्मेंट को क्लियर कर लेते है |
श्रीलंका के खिलाफ मैथिऊ का ज़बरदस्त परफॉरमेंस : मैथिऊ अब तक सिर्फ 5 टेस्ट मैचेस खेले है और इसमें 9 पारियों में उन्होंने 25 विकेट्स लिए है | उनका टेस्ट में सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस श्रीलंका के खिलाफ ही आया जहाँ उन्होंने 2 मैचों में 16 विकेट्स ले लिए और दोनों ही मैच में ऑस्ट्रेलिया की बहुत बड़े मार्जिन से जीत हुई | मैथिऊ ने ODI में भी 4 मैचेस खेले है और टी 20 में अभी उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला |
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जाहिर किया अस्सेसेमेन्ट क्लीयरेंस का खबर : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक्सेक्यूटिव जनरल मैनेजर बेन ओलिवर ने ये अपडेट देते हुए मैथिऊ के बार में कहा “हम मैट के लिए खुश हैं कि यह मामला अब सुलझ गया है। यह उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण समय रहा, लेकिन उन्होंने खुद को बेहद शानदार तरीके से संभाला,” उन्होंने कहा।
“उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का पूरा समर्थन मिला है और अब वह अपने इंटरनेशनल करियर के अगले फेस की ओर पूरी आत्मविश्वास के साथ बढ़ सकते हैं।”
मैथिऊ कुहनेमन ने अपने हुनर की पहचान श्रीलंका सीरीज में ऐसे दिखाई की सीनियर अनुभवी स्पिनर नैथन लायन दोनों मैचों में मिलाकर 14 विकेट लिए लेकिन मैथिऊ ने उनसे दो विकेट्स ज़्यादा 16 विकेट्स लिए | दोनों स्पिनरों ने श्रीलंका के बल्लेबाज़ी को पुरे तरीके से ध्वस्त कर दिया और मिलकर 30 विकेट लिए |
मैथिऊ कुहनेमन ने क्लियर किया अस्सेस्मेंट |
It’s good news for Matthew Kuhnemann: https://t.co/i2yTZci42Z pic.twitter.com/lHx75FUJWh
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 26, 2025
ये भी पढ़ें : ICC Rankings : ICC के ODI बैटिंग रैंकिंग में भारत के तीन सुपरस्टार बल्लेबाज़ों ने मचाया धमाल |