महिला एशेज में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा : ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के 199 के लक्ष्य को चेस करते हुए इंग्लैंड की टीम 141 रन पर ऑल आउट हो गयी और ऑस्ट्रेलिया ने 57 रन से टी 20 फॉर्मेट एशेज का पहला मैच जीत लिया | ये जीत ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का दबदबा भी दिखता है, चाहे फॉर्मेट कोई भी हो वो वो हमेशा जीत के प्रथम दावेदार होते है | इंग्लैंड महिला टीम अभी भी इस सीरीज में अपने पहले जीत का इंतज़ार कर रही है, और ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जीते है | जो ये साबित करता है की ऑस्ट्रेलिया टीम एक बहुत बड़ी चैंपियन टीम है |
ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम इंग्लैंड महिला टीम : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड महिला टीम के बीच टी 20 एशेज का पहला मैच खेला गया और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बेथ मूनी और जॉर्जिया वॉल ने बहुत ही आक्रामक शुरुवात की और महज़ 21 ओवर में 40 रन स्कोर कर दिए | 40 रन के स्कोर पे पहला विकेट जॉर्जिया वॉल (21) का गिरा, लेकिन फिर उनकी जगह फेबे लिचफील्ड ने उसी अंदाज़ से खेलना शुरू किया और वो 25 रन कर के आउट हुई |

बेथ मूनी और तहलीआ मैक ग्राथ : ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर में 121 रन पर 4 विकेट्स गवा दिए थे, लेकिन बेथ मूनी एक छोर संभाले हुए थी और उनको साथ मिला कप्तान तहलीआ मैक ग्राथ का जिन्होंने मात्र 9 गेंदों में 26 रन स्कोर कर दिए | इन् 9 गेंदों में उन्होंने 4 चौका और एक छक्का लगाया | दूसरी छोर पर बेथ मूनी ने अपना 26 वा टी 20 अर्धशतक स्कोर किया और टी 20 में सबसे ज़्यादा अर्धशतक स्कोर करने के मामले में वो अब सिर्फ भारत की स्मृति मंधाना (30) और न्यूज़ीलैण्ड की बैट्स (29) से ही पीछे है | बेथ मूनी ने इस पारी में 51 गेंदों में 75 रन स्कोर किये | फ्रेया कैंप ने उन्हें एमी जोंस द्वारा स्टंप आउट कराया |
ग्रेस हारिस ने आखिर में 8 गेंदों में 14 और जॉर्जिया वरेहम ने 11 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट खोकर 198 जा पंहुचा |
इंग्लैंड की ख़राब शुरुवात : 199 का लक्ष्य चेस करना मतलब इंग्लैंड की महिला टीम को एक रिकॉर्ड टोटल चेस करना था | इंग्लैंड की शुरुवात काफी ख़राब रही, उनके दोनों ओपनर बिना खता खोले आउट हुए |
सोफिया डंकली ने दिखाया दम : दोनों ओपनर के शून्य पर आउट हो जाने पर लगा की ऑस्ट्रेलियाई टीम एक तरफ़ा मैच जीत जायेगी, लेकिन सोफिया डंकली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ो को ग्राउंड के चारो तरफ बड़े शॉर्ट्स लगाने शुरू कर दिए | उनके तेज़ बल्लेबाज़ी के चलते इंग्लैंड ने 12 वे ओवर तक 110 रन स्कोर कर लिया था, लेकिन दूसरे छोर से लगातार गिरते विकेट्स से उनपर दबाव बढ़ता गया |
नेट स्काइवेर ब्रंट ने 20 और हीथर नाइट ने 18 रन का योगदान दिया | 110 के स्कोर पर सोफिया 30 गेंदों में 59 रन स्कोर करके आउट हुई, उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाए |
इंग्लैंड की टीम 16 वे ओवर में 141 के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी और ऑस्ट्रेलिया ने 57 रन से मैच जीत लिया | जॉर्जिया वरेहम ने 3 और अलाना किंग ने 2 विकेट्स लिए | मेगन स्कूट, किम गार्थ और अन्नाबेल सुथरलैंड के नाम एक-एक सफलता रही |
इससे पहले इंग्लैंड के लिए, लॉरेन बेल्ल और सोफिया एक्लेस्टन के हाथ 2-2 विकेट्स लगे | फ्रेया कैंप और चार्ली डीन ने 1-1 विकेट लिए |
बेथ मूनी 51 गेंदों में 75 रन स्कोर करके प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी |
ये भी पढ़ें : वानखेड़े के 50 वे वर्षगाँठ के सेलिब्रेशन इवेंट में एक बच्चा बन गया चर्चा का सेंटर पॉइंट |