सिडनी टेस्ट में डेब्यू करेंगे ऑल राउंडर ब्यू वेबस्टर, मिचेल मार्श हुए बाहर |

ब्यू वेबस्टर करेंगे डेब्यू : सीरीज में सिर्फ 10.42 की औसत से रन बनाकर और अपनी तेज़ गेंदबाजी से कोई खास प्रभाव न छोड़ पाने के कारण, मार्श की जगह अब ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया गया है। वेबस्टर के हालिया फर्स्ट-क्लास गेंदबाजी प्रदर्शन और मेलबर्न टेस्ट के बाद जल्दबाजी में बदलाव की आवश्यकता ने इस फैसले में अहम भूमिका निभाई।

ऑस्ट्रेलिया बस 1 जीत दूर है, WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए और ऐसेमे वो बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आखरी टेस्ट जीतने के लिए पूरी ताकत झोक देंगे और इसीलिए आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर टीम में शामिल होगये हालांकि मिचेल मार्श को मेलबर्न टेस्ट में कुछ रिब्स में दिक्कतें हुई थी लेकिन वो अब पूरी तरह फिट है और ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का हिस्सा है |

ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल के करीब : मेलबर्न टेस्ट 184 रन से जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 कजी अजेय बढ़त बना ली और खरी टेस्ट में जीत हासिल कर उनका लक्ष्य WTC फाइनल में जगह बनाने पर होगा | इस घरेलु सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीलंका दौरे पर जान होगा और वहाँ दो टेस्ट मैच खेले जाने है | ऑस्ट्रेलिया जानती है की श्रीलंका को उनके घर पर हरा पाना कठिन होगा | इसलिए वो भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट जीतकर WTC फाइनल की जगह कन्फर्म करना चाहते है, ताकि श्रीलंका सीरीज में कोई प्रेशर न हो | 29 जनुअरी से श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा |

ये भी पढ़ें : वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने फिर मचाया कोहराम, कर दी चौके छक्कों की बरसात |

ब्यू वेबस्टर करेंगे डेब्यू |
ब्यू वेबस्टर करेंगे डेब्यू |

फर्स्ट क्लास में किया सभी को प्रभावित : ब्यू वेबस्टर ने अपने डोमेस्टिक करियर में काफी प्रभावित किया है, इन्होने 93 फर्स्ट क्लास मैचेस खेले है जिनमे 37.83 के एवरेज से इन्होने 5297 रन बनाये है | इन् मैचों में इन्होने 12 शतक और 24 अर्धशतक लगाए है | अपनी गेंदबाज़ी से भी इन्होने अच्छा परफॉर्म किया है और 148 विकेट्स ले चुके है | पहले से ही आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों को ये अपनी 6.3 फुट हाइट के गेंदबाज़ी से और परशान कर सकते है |

सीरीज में 2 -1 से पिछड़ने के बाद आखरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में भी कुछ बदलाव होने की उम्मीदें है |

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI : सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिच स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

कौन है ब्यू वेबस्टर ?
ब्यू वेबस्टर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के एक ऑल राउंडर है |

बीयू वेबस्टर का फर्स्ट क्लास करियर ?
बीयू वेबस्टर ने 93 घरेलु फर्स्ट क्लास मैचों के 159 पारियों में 37.83 की औसत से 5297 रन स्कोर किये है, और इनमे उन्होंने 12 शतक और 24 अर्धशतक भी लगाए है | इन् मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 148 विकेट्स भी लिए है | और इनका बोलिंग एवरेज 37 का है |

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा के बाद टेस्ट कप्तानी के तीन दावेदार |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य