प्रतिका रावल और स्मृति मंधना के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप ने भारत को दी मजबूती, जेमिमा ने जड़ा पहला शतक |

सातवीं रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी : भारतीय महिला बनाम आयरलैंड महिला टीम के बीच हो रहे दूसरे एक दिवसीय मुक़ाबले में, स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के 156 रन के ओपनिंग साझेदारी ने भारतीय पारी को मजबूत शुरुवात दी | अपने खेल में गज़ब की कंसिस्टेंसी दिखाते हुए, दोनों ही बल्लेबाज़ स्मृति और प्रतिका ने अपने अर्धशतक पुरे किये | दोनों ही बल्लेबाज़ों ने आक्रामक शैली की बल्लेबाज़ी की और आयरलैंड के गेंदबाज़ो पर पूरी तरीके से हावी रहे |

स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की कमाल जोड़ी : ODI क्रिकेट में टी 20 के अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करते हुए स्मृति मंधाना ने मात्र 54 गेंदों में 73 रन स्कोर कर दिए, जिसमे उन्होंने 2 छक्के और 10 चौके लगाए | दूसरी तरफ प्रतिका रावल जो की अपने करियर का सिर्फ 5 वा ODI मैच खेल रही है, उन्होंने मात्र 61 गेंदों में 67 रन की पारी खेली और इसमें उन्होंने 1 छक्का और 8 चौके लगाए | दोनों के बीच हुए 19 ओवर में 156 रन का पार्टनरशिप, भारतीय महिला क्रिकेट के ODI इतिहास में सातवीं सबसे बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप बन गयी | इससे पहले जो 6 बेस्ट पार्टनरशिप है वो नीचे दिए गए है |

भारतीय महिला की 7 बेस्ट ODI ओपनिंग पार्टनरशिप |

1)दीप्ति शर्मा और पूनम राउत : 320 रन (15 मई 2017)
2)मिताली राज और रेशमा गाँधी : 258* रन (26 जून 1999)
3)जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना : 190 रन (24 जनुअरी 2019)
4)पूनम राउत और थिरुष कामिनी : 175 रन (31 जनुअरी 2013)
5)शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना : 174* रन (4 जुलाई 2022)
6)दीप्ति शर्मा और थिरुष कामिनी : 174 रन (10 फेब्रुअरी 2017)
7)प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना : 156 रन (12 जनुअरी 2025) (इस मैच में)

ये भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का ऑल राउंड परफॉरमेंस क्या चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें दिला पायेगा जगह |

183 रन की पार्टनरशिप
183 रन की पार्टनरशिप

प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना का कंसिस्टेंट शो : स्मृति मंधाना ने टोटल 39 बार एक दिवसीय क्रिकेट में फिफ्टी स्कोर किया है और ये भारतीय महिला क्रिकेट में दूसरा सबसे बेस्ट परफॉरमेंस है पहले नंबर पे मिताली राज है, जिन्होंने 71 फिफ्टी प्लस स्कोर किये है |

प्रतिका रावल ने अपने 5 वे ही मैच में तीसरी हाफ सेंचुरी स्कोर कर दी | पहले 5 मैचों में प्रतिका ने 58 का एवरेज मेन्टेन किया है जो की भारतीय महिला क्रिकेट में शुरू के 5 एक दिवसीय मैच में सबसे बेस्ट है |

स्मृति मंधाना जो की इस सीरीज में कॅप्टेन्सी भी कर रही है, वो 73 रन के स्कोर पे ओरला पेंडरगास्ट की गुड़ लेंथ गेंद पर पुल्ल लगाने की कोशिश में मिस टाइम कर बैठी जिसे मिड विकेट पे तैनात जॉर्जिया डेम्पसे ने दाएं तरफ दौड़ लगाते हुए कैच किया | स्मृति ने 19 वे ओवर की आखरी गेंद पर पाना विकेट गवाया और 20 वे ओवर की पहली गेंद पर जॉर्जिया डेम्पसे से LBW आउट हो गयी | प्रतिका 67 रन करके अपना विकेट गवा बैठी |

जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल ने बनायीं रिकॉर्ड पार्टनरशिप : 156 पे भारतीय टीम के दो विकेट्स लगातार गिरने के बाद हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी संभाली | दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए फिर एक बड़ी पार्टनरशिप को अंजाम दिया और दोनों ने 28 ओवर में 183 रन स्कोर किये |

हरलीन देओल अपने दूसरे एक दिवसीय शतक से मात्र 11 उन दूर रह गयी और 89 के स्कोर पे अरलीन केली की गेंद पर लौरा देलनि द्वारा कैच आउट हो गयी | लेकिन दूसरे छोर से जेमिमा रोड्रिग्स आगे बढ़ती रही और उन्होंने अपने एक दिवसीय करियर का पहला शतक लगाया 91 गेंदों में 102 रन करके अरलीन केली की गेंद पर वो बोल्ड आउट हुई | भारत ने 50 ओवर में एक दिवसीय क्रिकेट का रिकॉर्ड टोटल स्कोर किया 370 पे पांच | जेमिमा ने एक दिवसीय क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पुरे किये |

ये भी पढ़ें : मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सूंदर हुए टी 20 स्क्वाड में शामिल |

 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |