SA20 : लो स्कोरिंग मुक़ाबले में सनराइज़र्स ईस्टर्न केप ने डर्बन सुपर जायंट्स को 6 विकेट से दी मात |

सनराइज़र्स की आसान जीत : सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के सामने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, डर्बन सुपर जायंट्स 20 ओवर में 8 विकेट्स खोकर सिर्फ 115 रन ही स्कोर कर सके और इसे सनराइज़र्स ईस्टर्न केप ने 16 वे ओवर के दूसरे गेंद में चेस करके, इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और 10 पॉइंट्स के साथ पहुंच गए चौथे स्थान पर |

पॉइंट्स टेबल में डर्बन की हालत ख़राब : साउथ अफ्रीका 20 लीग में पिछले सीजन के पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर रहे डर्बन सुपर जायंट्स इस सीजन में अब तक 5 में से सिर्फ एक ही मुक़ाबला जीत सके, तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बेनतीजा रहा | पांच मैचों में सिर्फ 6 पॉइंट्स लेकर वो पॉइंट्स टेबल के एकदम नीचे है | लीग में आगे बने रहने के लिए उन्हें अपने आने वाले 5 मैच जीतने ज़रूरी हो जाएंगे |

डर्बन की बल्लेबाज़ी हुई फेल : सेंट जॉर्ज ओवल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, डर्बन सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ पुरे तरीके से नाकामयाब रहे | पुरे बैटिंग लाइन अप में सिर्फ 2 ही बल्लेबाज़, केन विल्लियम्सन (44) और नवीन उल हक़ (30) दो अंको का आकड़ा छू पाए | डर्बन सुपर जायंट्स ने 82 रन पर ही 8 विकेट्स खो दिया थे | नवीन उल हक़ के 15 गेंदों में 30 रन की पारी ने उनका टीम स्कोर 115 पहुंचाया |

सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के मार्को जनसेन और ऐडेन मारक्रम
सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के मार्को जनसेन और ऐडेन मारक्रम

सनराइज़र्स के गेंदबाज़ो ने किया मिलकर वार : सनराइज़र्स के 4 गेंदबाज़ 2-2 विकेट लेने में कामयाब हुए | मार्को जनसेन, रिचर्ड ग्लीसन, ओटनील बार्टमन और लियम डॉसन के नाम दो – दो सफलताएं रही |

सनराइज़र के ओपनर ने किया काम और आसान : सनराइज़र के लिए ओपनिंग करने आये डेविड बेदिन्ग्हम ने तेज़ पारी खेलते हुए, 20 गेंदों में 39 रन स्कोर किये और जॉर्डन हरमन (23) और ऐडेन मारक्रम के नाबाद 20 गेंदों में 31 रन के पारी ने 16 वे ओवर के दूसरे गेंद में सनराइज़र्स ईस्टर्न केप को 28 गेंद बाकी रहते, 6 विकेट से जीत दिला दी |

मार्को जनसेन प्लेयर ऑफ़ द मैच बने उन्होंने 4 ओवर में २३ रन देकर 2 विकेट्स लिए |

मुश्किल हुआ डर्बन का रास्ता : 5 में से 3 मैच में हार का सामना करने पर, डर्बन सुपर जायंट्स मात्र 6 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल के बिल्कुल नीचे है | पिछले सीजन में इनकी टीम ने 10 में से 7 मैच जीते थे और पॉइंट टेबल में नंबर दो पे थे | अब आगे इस लीग में बने रहने के लिए डर्बन सुपर जायंट्स को आनेवाले सारे 5 मैच जितने ज़रूरी हो जाएंगे |

सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के लिए थोड़ी राहत : दो बार के चैंपियन रह चुके सनराइज़र्स शुरू के तीन मैच हारने पर अब लगातार 2 मैच जीत चुके है और 2 बोनस पॉइंट्स भी अपने खाते में डाल लिए, 10 पॉइंट्स के साथ वो अब चौथे स्थान पर है |

ये भी पढ़ें : जो रुट की मैच विनिंग पारी, पार्ल रॉयल्स को दिलाई तीसरी जीत |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |