भारतीय महिला बनाम आयरलैंड महिला पहला ODI : आयरलैंड महिला टीम द्वारा सेट किये गए 239 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 10 ओवर में 70 रन स्कोर करके एक अच्छी शरुवात के बाद अपने तीन विकेट्स 10 से 21 ओवर के बीच में खो दिए और एक समय जब भारत आसानी से टारगेट की तरफ बढ़ रहा था, तो 116 पे तीन विकेट खोने के बाद अब संघर्ष करते नज़र आ रहा था |
21 ओवर के बाद 116 पे तीन विकेट खो देने पर अब मैच आयरलैंड की तरफ मूड गया था | ऐमी मगीर ने हरलीन देओल (20) और जेमिमा रोड्रिग्स (9) का विकेट लेकर, भारतीय पारी को मुश्किल में डाल दिया था |
प्रतिका रावल और तेजल हसबनीस ने संभाली पारी : दो नए बल्लेबाज़ प्रतिका रावल जिन्होंने पिछले वेस्ट इंडीस सीरीज में अपना डेब्यू किया था और तेजल हसबनीस जिन्होंने अक्टूबर में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ डेब्यू किया, दोनों ही बल्लेबाज़ों को सिर्फ तीन मैचों का अनुभव था | प्रतिका रावल (89) और तेजल हसबनीस (53*) के बीच सिर्फ 14 ओवर में 116 रन की पार्टनरशिप हो गयी और इस पार्टनरशिप ने भारतीय टीम को जीत के देहलीज़ पे ला दिया |
ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने खड़ी की स्पिनरों की फ़ौज |
पहले शतक से चुकी प्रतिका रावल : प्रतिका रावल अपने इंटरनेशनल करियर में पहला शतक लगाने से मात्र 11 रन दूर रह गयी और अपना विकेट ऐमी मगीर की ललचाती गेंद पर बड़ा शॉर्ट लगाते हुए लॉन्ग ऑफ में फील्डिंग कर रहे ओरल पेंडरगसत के हाथो कैच आउट हो गयी | 89 रन प्रतिका के करियर का बेस्ट स्कोर है |
नाबाद तेजल हसबनीस : तेजल हसबनीस ने अपने करियर का पहला अर्धशतक स्कोर किया और उन्होंने मात्र 46 गेंदों में 53 रनो की पारी खेली इसमें उन्होंने 9 चौके लगाए और इनके तेज पारी के चलते भारत ने 35 वे ओवर की तीसरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया | रिचा घोष ने अंत में दो गेंदों पर दो चौके लगा दिए और भारत को जीत दिला दी |
प्रतिका रावल 89 रन स्कोर करने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी, अपने चार मैचों में ये उनका दूसरा प्लेयर ऑफ़ द मैच है |
12 जनुअरी को दूसरा ODI खेला जाएगा डे/नाईट फॉर्मेट में |
ये भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने भरी हुंकार, चैंपियंस ट्रॉफी में होगा आर पार |