भारतीय टीम से दूर रहकर भी, ईशान किशन ने पूरा किया अपना सपना |

ईशान किशन ने शुरू की स्पोर्ट्स अकादमी : ODI में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने वाले भारत के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने पटना के राजबंसी नगर में अपनी एक स्पोर्ट्स अकादमी खोल ली है | 2023 वर्ल्ड कप के बाद से ईशान किशन लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे है, 2024 में उन्होंने भारतीय सीनियर टीम में एक भी मैच नहीं खेला |

मेन्टल फटीग के चलते अपना कॉन्ट्रैक्ट गवाया : मेन्टल फटीग के चलते जब उन्होंने साउथ अफ्रीका टेस्ट टूर से अपना नाम वापस लिया तब से उनके करियर में कुछ भी अच्छी बात नहीं हुई | उन्हें BCCI के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से निकाल दिया गया | उस समय के कोच राहुल द्रविड़ के लगातार कहने पर भी वो रणजी में खेलने नहीं गए बल्कि उनकी बात को इग्नोर कर अपने आईपीएल के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ प्रैक्टिस करने चले गए |

ईशान किशन ने शुरू की स्पोर्ट्स अकादमी
ईशान किशन ने शुरू की स्पोर्ट्स अकादमी

जिसमे भूक नहीं, वो नहीं खेलेंगे : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा भी था की जिसमे भूक होगी, वही सेलेक्ट होगा और खेलेगा | इसके बाद से ईशान किशन ने वापसी करने की जी तोड़ कोशिश की उन्होंने बची बाबू, दुलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में शतक भी लगाया लेकिन अभी उन्हें BCCI से वापसी का बुलावा नहीं आया |

ईशान किशन का था ये सपना : ईशान किशन ने जो अभी अपनी स्पोर्ट्स अकादमी की शुरुवात की है, तो ऐसेमे ट्विटर (अब X ) पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे न्यूज़ 4 नेशन के एक रिपोर्टर से ये पूछे जाने पर की वो बिहार में स्पोर्ट्स को लेकर क्या बदलाव देखना चाहते है, के जवाब में कहते है की मै जो की अब बड़े स्टेज पर खेलता हूँ, तो मेरे दिमाग में यही होता है की मै एक अकादमी खोलू, जहाँ बहुत अच्छी फैसिलिटीज हो प्लेयर्स के लिए और हॉस्टल भी रख सकू, क्युकी बहुत से प्लेयर्स होते है जिन्हे बहुत दूर से आना पड़ता है उनके लिए चीज़ें काफी मुश्किल हो जाती है | मेरी यही कोशिश रहेगी की मै ग्राउंड के साथ एक अच्छा हॉस्टल भी रखूं |

अब जो की ईशान किशन ने होस्टल के साथ स्पोर्ट्स अकादमी खोलने का वादा पूरा किया तो ऐसेमे ये वीडियो उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे है |

ईशान किशन ने ODI का सबसे तेज़ दोहरा शतक : ईशान किशन ने दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंदों में 200 स्कोर कर खलबली मच दी थी | ऐसा कर उन्होंने यूनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल के 2015 के वर्ल्ड कप में 138 गेंदों पे 200 का रिकॉर्ड तोडा था , जो की उस समय फास्टेस्ट ODI डबल सेंचुरी था |

शानदार रहा है अब तक करियर : ईशान किशन 2 टेस्ट मैच की 3 पारियों में 78 रन स्कोर कर चुके है जिसमे उन्होंने एक हाफ सेंचुरी भी लगायी है | ODI में उन्होंने 27 मैच खेले है, जिसके 24 पारियों में 933 रन स्कोर किया है और उसमे 42 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 7 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी भी है | टी 20 में भी, उनका अच्छा परफॉरमेंस रहा है, 32 टी 20 मटको में उन्होंने 25 के एवरेज से 796 रन बनाये है |

भारतीय टीम में वापसी का है मौका : ईशान किशन अभी सिर्फ 26 साल के ही है, और उनके पास पूरा मौका है भारतीय टीम में वापसी करने का |

ये भी पढ़ें : ख़राब मौसम के चलते मैच रद्द, हरिकेन और सिडनी सिक्सर्स ने ली क्वालीफ़ायर में एंट्री |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |