भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी 20 सीरीज के पहले मैच के लिए इंग्लैंड ने तो प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है, लेकिन भारतीय टीम से अपने प्लेइंग इलेवन के बारे में कोई अपडेट नहीं आया | भारत वैसे ICC टूर्नामेंट्स को लेकर पिछले 10 टी 20 सीरीज में जीतता आया है | बस एक सीरीज जो 2023 – 24 में साउथ अफ्रीका के साथ खेला गया था, वो ड्रॉ रहा |
ओस फैक्टर का असर : : भारतीय टीम टी 20 में अपना सुनेहरा प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे | कोलकाता के मौसम की बात करे तो बारिश के आसार तो नज़र नहीं आते लेकिन ईडन गार्डन्स में ओस फैक्टर ज़रूर मैच पे असर डालेगा | और इस बात को ध्यान में रखते हुए हो सकता है की कप्तान सूर्यकुमार यादव एक स्पिनर कम खिलाये, क्युकी अगर ओस पड़ेगी तो स्पिन गेंदबाज़ो को ग्रिप और टर्न नहीं मिलेगा | फील्डिंग में भी दिक्कतें पैदा होंगी, टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाज़ी करना पसंद कर सकते है |

रिंकू का फॉर्म : रिंकू सिंह पिछले कुछ मैचों में बड़ा योगदान नहीं दे पाएं है, पिछले 4 पारियों में उनका स्कोर टोटल 36 रहा है | कप्तान सूर्यकुमार यादव को ये उम्मीद है की रिंकू जल्दी ही फॉर्म में लौटेंगे, वो उन्हें लम्बे छक्के लगाते हुए देखना चाहते है |
वाईस कप्तान अक्सर, वाशिंगटन बाहर : अक्सर पटेल जिनको की वाईस कॅप्टेन्सी दी गयी है, और उनके लिए ये ज़िम्मेदारी एक नया अनुभव होगा | कौन भूल सकता है, टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उनके बल्ले से आये 31 गेंदों में 47 रन के पारी को | वाशिंगटन सूंदर जो की आश्विन के रिटायरमेंट से टेस्ट टीम का रेगुलर हिस्सा बन गए है, तो उन्हें हो सकता टी 20 का पहला मैच मिस करना पड़ जाए |

हार्दिक और नितीश दोनों प्लेइंग इलेवन में : हार्दिक पंड्या और नितीश रेड्डी दोनों भी पहले मैच का हिस्सा होंगे, नितीश रेड्डी आठवे नंबर पे बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय बन गए | इससे पहले उन्होंने टी 20 में भी बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर की ज़बरदस्त शुरुवात की थी, जिसमे उन्होंने 74 रन स्कोर कर दिए थे |
ये भी पढ़ें : पहले टी 20 के लिए इंग्लैंड प्लेइंग 11 घोषित, सात महीने बाद मार्क वुड बनेंगे हिस्सा |
स्पिन को लेकर फसा पेच : वरुण चक्रवर्थी और रवि बिश्नोई को लेकर स्पिन के मामले में पेच फसता नज़र आ रहा है | रवि बिश्नोई ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में काफी प्रभावित किया है और इंटरनेशनल में 37 मैचों में 56 विकेट्स लिए है | दोनों ने 15 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहनेसबर्ग में आखरी टी 20 खेला था जिसमे वरुण चक्रवर्थी ने 2 विकेट लिए थे और रवि बिश्नोई के हाथ एक सफलता लगी थी |
मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह : फ़ास्ट बोलिंग में अर्शदीप सिंह, जो की बहुत ही बढियाँ फॉर्म में चल रहे है, उनको साथ मिलेगा एक्सपीरियंस मोहम्मद शमी का जो 14 महीने बाद टीम में खेलेंगे और थर्ड पेसर की भूमिका रहे हार्दिक पंड्या के कंधो पर | नितीश रेड्डी भी पेस बोलिंग में वेरिएशन लेकर आते है |

ओपनिंग में संजू सेमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी काफी अच्छी शुरुवात दे रहे है, लेकिन तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव ने अपना पोजीशन तिलक वर्मा को दिया था और उन्होंने बैक टू बैक सेंचुरी भी लगायी थी, तो ये देखना इंटरेस्टिंग होगा की तिलक वर्मा अब भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे या सूर्यकुमार यादव अपने पोजीशन पर वापस लौटेंगे |
स्पिन में अक्सर पटेल के साथ होंगे या तो वरुण चक्रवर्थी या फिर रवि बिश्नोई |
इंग्लैंड की टीम के लिए ब्रेंडन मैक क्यूलम का वाइट बॉल क्रिकेट में हेड कोच के तौर पे ये पहला असाइनमेंट है |
He’s BACK 💪🏻
Team India 🇮🇳
Mohd. Shami 😎
Eden Gardens 🏟️Just perfect 👌🏻#TeamIndia | #INDvENG | @MdShami11 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PwCuEOcaDA
— BCCI (@BCCI) January 20, 2025
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
भारत की अपेक्षित प्लेयिंग इलेवन : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान),अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती या रवि बिश्नोई।
ये भी पढ़ें : BBL14 : सिडनी सिक्सर्स को हराकर, 7 साल बाद होबार्ट हरिकेन्स ने ली फाइनल में एंट्री |