इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी 20 मैच में, भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुन चक्रवर्ती ने अपने फिरकी से अंग्रेज़ बल्लेबाज़ों को घुमाये रखा | वरुन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट्स लिए और मैच में भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ बने | 14 वा ओवर करते हुए, वरुन हैट ट्रिक पर थे जब उन्होंने पहले जैमी स्मिथ (6) और फिर जैमी ओवरटन (0) का विकेट लिया |
ऐसा दूसरी बार हुआ है की वरुन चक्रवर्ती ने टी 20 के एक पारी में पांच विकेट्स लिए, इससे पहले उन्होंने पिछले ही साल 10 नवंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 रन पर पांच विकेट्स लिए थे |

टी 20 में दो बार पांच विकेट्स लेकर वरुन चक्रवर्ती ऐसा करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज़ बन गए | इनसे पहले भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने ये कारनामा किया है | भुवनेश्वर कुमार ने 8 सितम्बर 2022 को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट्स हासिल किये थे, ये मैच दुबई में खेला गया था | दूसरी बार इन्होने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानेसबर्ग में 2018 में खेले गए मैच में 4 ओवर करके 24 रन देकर 5 विकेट्स लिए |
कुलदीप यादव ने भी 2023 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानेसबर्ग में ही मात्र 17 गेंदों में 17 रन देकर 5 विकेट्स लिए, ये उनका टी 20 में दूसरा फाइव विकेट हॉल था | पहले उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ मेनचेस्टर में खेलते हुए, 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट्स निकाले |

वरुन चक्रवर्ती ने इस मैच में कप्तान जोस बटलर के विकेट से अपनी शुरुवात की, फिर उन्होंने जैमी स्मिथ, जैमी ओवरटन, ब्रैडन कार्स और जोफ्रा आर्चर का विकेट लिया | जोफ्रा आर्चर को आउट करते ही उन्होने अपने 5 विकेट्स पुरे कर लिए और भारतीय क्रिकेट के टी 20 इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया |
मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, इंग्लैंड ने 9 विकेट कहकर 171 रन बनाये | भारत 172 के लक्ष्य का पीछा करते हुए, 9 विकेट खोकर सिर्फ 145 ही बना सके | इंग्लैंड ने 26 रन से मैच में जीत हासिल की | 5 मैचों के सीरीज में भारत अब भी (2 -1) से लीड कर रहा है | वरुन चक्रवर्ती 5 विकेट्स लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |
Not the result #TeamIndia were looking for in Rajkot, but Varun Chakaravarthy put on a solid show with the ball to bag the Player of the Match award!
Scorecard ▶️ https://t.co/amaTrbtzzJ#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/D6dKptsI7M
— BCCI (@BCCI) January 28, 2025
ये भी पढ़ें : ICC : जस्सी जैसा कोई नहीं…जसप्रीत बुमराह बन गए ICC क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर |