India VS England 4th T20 : वरुन चक्रवर्ती ने बना दिया रिकॉर्ड, टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने |

इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी 20 मैच में, भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुन चक्रवर्ती ने अपने फिरकी से अंग्रेज़ बल्लेबाज़ों को घुमाये रखा | वरुन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट्स लिए और मैच में भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ बने | 14 वा ओवर करते हुए, वरुन हैट ट्रिक पर थे जब उन्होंने पहले जैमी स्मिथ (6) और फिर जैमी ओवरटन (0) का विकेट लिया | 

ऐसा दूसरी बार हुआ है की वरुन चक्रवर्ती ने टी 20 के एक पारी में पांच विकेट्स लिए, इससे पहले उन्होंने पिछले ही साल 10 नवंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 रन पर पांच विकेट्स लिए थे | 

भुवनेश्वर कुमार ने टी 20 में दो बार लिए है 5 विकेट्स |
भुवनेश्वर कुमार ने टी 20 में दो बार लिए है 5 विकेट्स |

टी 20 में दो बार पांच विकेट्स लेकर वरुन चक्रवर्ती ऐसा करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज़ बन गए | इनसे पहले भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने ये कारनामा किया है |  भुवनेश्वर कुमार ने 8 सितम्बर 2022 को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट्स हासिल किये थे, ये मैच दुबई में खेला गया था | दूसरी बार इन्होने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानेसबर्ग में 2018 में खेले गए मैच में 4 ओवर करके 24 रन देकर 5 विकेट्स लिए |

कुलदीप यादव ने भी 2023 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानेसबर्ग में ही मात्र 17 गेंदों में 17 रन देकर 5 विकेट्स लिए, ये उनका टी 20 में दूसरा फाइव विकेट हॉल था | पहले उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ मेनचेस्टर में खेलते हुए, 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट्स निकाले |

कुलदीप यादव के नाम है टी 20 पारी में दो बार 5 विकेट्स लेने का कीर्तिमान |
कुलदीप यादव के नाम है टी 20 पारी में दो बार 5 विकेट्स लेने का कीर्तिमान |

वरुन चक्रवर्ती ने इस मैच में कप्तान जोस बटलर के विकेट से अपनी शुरुवात की, फिर उन्होंने जैमी स्मिथ, जैमी ओवरटन, ब्रैडन कार्स और जोफ्रा आर्चर का विकेट लिया | जोफ्रा आर्चर को आउट करते ही उन्होने अपने 5 विकेट्स पुरे कर लिए और भारतीय क्रिकेट के टी 20 इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया |

मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, इंग्लैंड ने 9 विकेट कहकर 171 रन बनाये | भारत 172 के लक्ष्य का पीछा करते हुए, 9 विकेट खोकर सिर्फ 145 ही बना सके | इंग्लैंड ने 26 रन से मैच में जीत हासिल की | 5 मैचों के सीरीज में भारत अब भी (2 -1) से लीड कर रहा है | वरुन चक्रवर्ती 5 विकेट्स लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |

ये भी पढ़ें : ICC : जस्सी जैसा कोई नहीं…जसप्रीत बुमराह बन गए ICC क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |