Ind VS Eng T20 : भारत ने 7 विकेट से जीता पहला मैच, वरून चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा रहे जीत के हीरो |

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारतीय टीम का टी 20 में शानदार परफॉरमेंस बरकरार है, भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहले टी 20 मैच में इंग्लैंड द्वारा सेट किये गए 133 के लक्ष्य को भारतीय टीम ने मात्र 3 विकेट खोकर 13 वे ओवर की आखरी गेंद में हासिल कर लिया | ओपनिंग करते हुए अभिषेक शर्मा ने मात्र 34 गेंदों में 79 रन की पारी खेली |

मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन से बाहर : इससे पहले टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाज़ी करना सही समझा क्युकी ओस का बढ़ता मसला भी था और प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी नहीं खेले बल्कि भारतीय टीम अर्शदीप सिंह, वरून चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के साथ ही मैदान में उतरे और दूसरे पेसर की भूमिका निभाई हार्दिक पंड्या ने |

जोस बटलर ने अकेले ही संभाला इंग्लैंड की पारी को : मैच के तीसरे ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने फील सॉल्ट को शून्य पर चलता किया और अपने अगले ही ओवर में बेन डकेट को 4 रन पर आउट किया | कप्तान जोस बटलर एक तरफ से आक्रामक शॉर्ट्स लगाते रहे, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट्स गिरते रहे | इस बीच उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया | लेकिन फिर रन रेट की गति को बढ़ाने के चक्कर में वो 17 वा ओवर करने आये वरुण चक्रवर्ती की दूसरी गेंद पर पुल शॉर्ट खेलते हुए टॉप एज लगा बैठे और 44 गेंदों में 68 रन कर पवेलियन लौट गए |109 पर इंग्लैंड अपने 8 वे विकेट के रूप में सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ का विकेट खो बैठे, जो आखिर के ओवर में तेज़ रन स्कोर कर सकते थे |

वरून चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबा रहे |
वरून चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबा रहे |

वरून रहे सबसे सफल गेंदबाज़ : वरून चक्रवर्ती भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, उन्होंने 4 ओवर में मात्र 23 रन देकर 3 बड़े विकेट्स लिए, उन्होंने जोस बटलर, हैरी ब्रूक और लिअम लिविंग्स्टन को चलता किया | अर्शदीप सबसे इकोनोमिकल रहे, उन्होंने अपने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट्स हासिल किये | हार्दिक पंड्या और अक्सर पटेल के नाम भी दो-दो सफलताएं रही | रवि बिश्नोई के नाम विकेट नहीं रहा, लेकिन अपने 4 ओवर में उन्होंने भी सिर्फ 22 रन ही खर्च किये | इंग्लैंड की पारी कुल 20 ओवर खेलकर 132 रन स्कोर कर ऑल आउट हो गए |

संजू और अभिषेक की तेज़ शुरुवात : ओपनिंग करने आये संजू सेमसन और अभिषेक शर्मा ने भारतीय पारी को तेज़ शुरुवात दी और मात्र चार ओवर में ही 40 पार कर गए | संजू 20 गेंदों में 26 रन करके जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए और इसके तीन गेंद बाद ही कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शून्य पर आउट हो गए |

अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी : अभिषेक शर्मा ने अपना तूफानी अंदाज़ जारी रखा और 20 गेंदों में हाफ सेंचुरी स्कोर कर दी | ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा टी 20 में चौथी सबसे तेज़ फिफ्टी थी, इससे पहले युवराज सिंह ने 12 , के एल राहुल ने 18 और रोषित शर्मा ने 19 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगायी थी |

अभिषेक 34 गेंदों में 79 रन स्कोर करके आदिल रशीद की गेंद पर कैच आउट हुए , लेकिन तब तक उन्होंने मैच भारत को लगभग जीत दिया था | उनके आउट होने पर भारत का स्कोर 125 रन था और जीत के लिए सिर्फ 8 रनो की जौररात थी | अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 8 छक्के और 5 चौके लगाए |

अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 8 छक्के और 5 चौके लगाए |
अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 8 छक्के और 5 चौके लगाए |

भारतीय टीम ने 13 ओवर की पांचवी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया | तिलक वर्मा 19 और हार्दिक पंड्या 3 रन बनाकर नाबाद रहे |

इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, उन्होंने 21 रन देकर 2 विकेट्स लिए और असील रशीद के नाम एक विकेट रहा |

वरून चक्रवर्ती 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट्स लेने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |

भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1 – 0 की बढ़त ले ली है और सीरीज का दूसरा मैच 25 जनुअरी को एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा |

 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |