होबार्ट हरिकेन्स की फाइनल में एंट्री : सिडनी सिक्सर्स के लिए 174 का टारगेट सेट कर, होबार्ट हरिकेन्स ने उन्हें 20 ओवर में मात्र 161 रन पर रोक दिया और 12 रन से मैच अपने नाम कर लिया और इसी के साथ वो 27 जनुअरी को होने वाले बिग बैश के फाइनल में जगह बना लिए |
इस सीजन में होबार्ट हरिकेन्स का ये 7 वा जीत है, और 15 पॉइंट्स के साथ सीधे फाइनल में क्वालीफाई कर गए |
अच्छी रही होबार्ट की बल्लेबाज़ी : पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, होबार्ट हरिकेन्स के ओपनर्स ने अच्छी शुरुवात दी | मिचेल ओवेन (36) और कालेब ज्वेल (40) ने पहले विकेट के लिए 47 रन की पार्टनरशिप की, इसमें मिचेल ओवेन ने मात्र 15 गेंदों में 36 रन की पारी खेली |

बेन मैक डर्मोट (42) और टीम डेविड (25) ने मिडिल ऑर्डर में होबार्ट की पारी को संभाले रखा | अंत में निखिल चौधरी ने 11 गेंदों में 14 रन बनाकर, टीम का स्कोर 7 विकेट के नुक्सान पर 173 पंहुचा दिया |
ये भी पढ़ें : SA20 : बेकार गयी जॉनी बेयरस्टो की अर्धशतकीय पारी, आखरी ओवर में पार्ल रॉयल्स की जीत |
सिडनी की गेंदबाज़ी : जफर चौहान और बेन द्वारशियस 2 -2 विकेट्स लेने में कामयाब हुए | जैक एडवर्ड्स और मिचेल पैरी को भी 1-1 सफलताएं मिली |
सिडनी सिक्सर्स की लड़खड़ाती शुरुवात : 174 के टारगेट का पीछा करते हुए, सिडनी सिक्सर्स की पारी शुरू से ही लड़खड़ाने लगी और 14 गेंदों में ही 5 रन पर अपने 3 विकेट्स खो दिए | ओपनर कुर्टिस पैटर्सन ने जॉर्डन सिल्क के साथ मिलकर 75 रन की पार्टनरशिप की | कुर्टिस अपने अर्धशतक से चूक गए, वो 48 रन करके आउट हुए और जॉर्डन सिल्क ने 57 रन की पारी खेली |
शुरुवाती झटको के बाद, सिडनी सिक्सर्स की पारी संभल गयी थी और 11 ओवर तक उन्होंने और कोई विकेट नहीं खोया और 80 रन स्कोर कर दिए | अब मैच बराबरी पर आ गया था, लेकिन तभी कुर्टिस पैटर्सन आउट हो गए और मैच ने फिर से करवट ले लिया और 19 वे ओवर की दूसरी गेंद पर 144 के टीम स्कोर पर जॉर्डन सिल्क का विकेट् गिरने पर ये होबार्ट हरिकेन्स की जीत लगभग साफ़ हो गयी |
How bout them ‘Canes! We’re hosting the BBL|14 FINAL!
Tickets on sale tomorrow. 10am Members. 12pm General public!
It’s our time! pic.twitter.com/8g5PxMPNnV
— Hobart Hurricanes (@HurricanesBBL) January 21, 2025
रैली मेरेडिथ 2 विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे | उनका साथ दिया कैमेरॉन गेनों ने जो 3 ओवर में मात्र 10 रन देकर 2 विकेट्स हासिल करने में कामयाब हुए | नाथन एलिस को एक सफलता मिली | और सात साल बाद होबार्ट हरिकेन्स ने फाइनल में एंट्री ली |
ये भी पढ़ें : पहले टी 20 के लिए इंग्लैंड प्लेइंग 11 घोषित, सात महीने बाद मार्क वुड बनेंगे हिस्सा |