वानखेड़े के 50 वे वर्षगाँठ के सेलिब्रेशन इवेंट में एक बच्चा बन गया चर्चा का सेंटर पॉइंट |

वानखेड़े का 50 वा वर्षगाँठ : MCA के फंक्शन के दौरान होस्ट जतिन सप्रू, फ्रंट रो में बैठे सभी दिग्गज क्रिकेटर्स को स्टेज पे आमंत्रित करने ही वाले थे की इतने में इंडियन जर्सी पहने एक बच्चा हाथ में बैट लिए हुए रोहित शर्मा के पास दौड़ता हुआ आया और उनसे अपने बैट पे ऑटोग्राफ लिया, बैट साइन करने के बाद रोहित बच्चे को पंच फाइव देना चाहते थे, लेकिन बच्चा वहां से भाग जाता है | थोड़ी देर बाद बच्चा फिर वहां आता है और रोहित बच्चे को पंच फाइव देते है | रोहित शर्मा और बच्चे के बीच का ये वीडियो सोशल मीडिया पे काफी पसंद किया जा रहा है |

वीडियो में देखा जा सकता है की, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, शरद पवार, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे फ्रंट रो में बैठे थे | दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री और डायना एलजी भी फ्रंट रो में मौजूद थे |

हफ्ते भर चला MCA का फंक्शन : 19 जनुअरी को वानखेड़े के 50 वे वर्षगाँठ का ग्रैंड फंक्शन MCA द्वारा होस्ट किया गया | लेकिन इसकी शुरुवात 12 जनुअरी से ही हो गयी थी, जहाँ MCA ऑफिशल्स और काउंसल जनरल के बीच मैच खेला गया | इसके बाद 15 जनुअरी को MCA ने ग्राउंड्समैन के स्टाफ को सम्मानित किया ग्राउंड के प्रति उनके अथक प्रयासों के लिए | इस मेगा इवेंट का आखरी दिन था 19 जनुअरी के जहाँ एक मेगा फंक्शन आयोजित किया गया था |

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के साथ मुंबई के स्टार्स
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के साथ मुंबई के स्टार्स

क्या कहा रोहित ने : होस्ट जतिन सप्रू द्वारा स्टेज पे इन्वाइट किये जाने पर रोहित शर्मा को लोगो ने खूब चीयर किया | स्टेज पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी के साथ पोज़ करते समय रोहित शर्मा कॉर्नर में खड़े हुए और सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर को सेंटर में खड़े रहने का रिक्वेस्ट किया | रोहित शर्मा ने फिर स्पीच देते हुए फैन्स से ये कहा की हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे की चैंपियंस ट्रॉफी जीत कर आये | उन्होंने कहा की 140 करोड़ देशवासियों का सपोर्ट उन्हें मोटीवेट करता है और अच्छा खेलने के लिए |

इवेंट के दौरान पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर स्टेज पर नाचते हुए भी दिखे, ॐ शांति ॐ गाने पर सुनील गावस्कर अपने आपको थिरकने से नहीं रोक पाए | अवधूत गुप्ते और अजय अतुल जैसे बड़े कलाकारों ने इवेंट में चार चाँद लगा दिए | इवेंट का मुख्य केंद्र बना लेज़र शो जिसने सबको गज़ब का एक्सपीरियंस दिया |

रणजी के लिए किया खुद को अवेलेबल : पिछले दो टेस्ट सीरीज में भारत को मिले हार के बाद अब रोहित शर्मा ने रणजी में खेलने का फैसला लिया है हालांकि BCCI ने भी खिलाडियों को डोमेस्टिक खेलने के लिए कहा है | रोहित मुंबई और सौराष्ट्र के बीच 23 जनुअरी से होने वाला मैच खेलते हुए दिख सकते है | इसके लिए रोहित ने मुंबई टीम के साथ नेट सेशन में प्रैक्टिस भी किया है |

ये भी पढ़ें : आर स्मरन की शतकीय पारी ने, कर्णाटक को पांचवी बार बनाया चैंपियन |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |